Bible Books

6
:

1. {अधिक समस्याएँ} PS इसके बाद सम्बल्लत, तोबियाह, अरब के रहने वाले गेशेम तथा हमारे दूसरे शत्रुओं ने यह सुना कि मैं परकोटे की दीवार का निर्माण करा चुका हूँ। हम उस दीवार में दरवाजे बना चुके थे किन्तु तब तक दरवाजों पर जोड़ियाँ नहीं चढ़ाई गई थीं।
1. Now it came to pass H1961 , when H834 Sanballat H5571 , and Tobiah H2900 , and Geshem H1654 the Arabian H6163 , and the rest H3499 of our enemies H341 , heard H8085 that H3588 I had built H1129 H853 the wall H2346 , and that there was no H3808 breach H6556 left H3498 therein; ( though H1571 at H5704 that H1931 time H6256 I had not H3808 set up H5975 the doors H1817 upon the gates H8179 ;)
2. सो सम्बल्लत और गेशेम ने मेरे पास यह सन्देश भिजवाया: “नहेमायाह, तुम आकर हमसे मिलो। हम ओनो के मैदान में कैफरीम नाम के कस्बे में मिल सकते हैं।” किन्तु उनकी योजना तो मुझे हानि पहुँचाने की थी। PEPS
2. That Sanballat H5571 and Geshem H1654 sent H7971 unto H413 me, saying H559 , Come H1980 , let us meet H3259 together H3162 in some one of the villages H3715 in the plain H1237 of Ono H207 . But they H1992 thought H2803 to do H6213 me mischief H7451 .
3. सो मैंने उनके पास इस उत्तर के साथ सन्देश भेज दिया: “मैं यहाँ महत्त्वपूर्ण काम में लगा हूँ। सो मैं नीचे तुम्हारे पास नहीं सकता। मैं सिर्फ इसलिए काम बन्द नहीं करना चाहूँगा कि तुम्हारे पास आकर तुमसे मिल सकूँ।” PEPS
3. And I sent H7971 messengers H4397 unto H5921 them, saying H559 , I H589 am doing H6213 a great H1419 work H4399 , so that I cannot H3808 H3201 come down H3381 : why H4100 should the work H4399 cease H7673 , whilst H834 I leave H7503 it , and come down H3381 to H413 you?
4. सम्बल्लत और गेमेश ने मेरे पास चार बार वैसे ही सन्देश भेजे और हर बार मैंने भी उन्हें वही उत्तर भिजवा दिया।
4. Yet they sent H7971 unto H413 me four H702 times H6471 after this H2088 sort H1697 ; and I answered H7725 them after the same H2088 manner H1697 .
5. फिर पाँचवी बार सम्बल्लत ने उसी सन्देश के साथ अपने सहायक को मेरे पास भेजा। उसके हाथ में एक पत्र था जिस पर मुहर नहीं लगी थी।
5. Then sent H7971 Sanballat H5571 H853 his servant H5288 unto H413 me in like H2088 manner H1697 the fifth H2549 time H6471 with an open H6605 letter H107 in his hand H3027 ;
6. उस पत्र में लिखा था: “चारों तरफ एक अफवाह फैली हुई है। हर कहीं लोग उसी बात की चर्चा कर रहे हैं और गेमेश का कहना है कि वह सत्य है। लोगों का कहना है कितू और यहूदी, राजा से बगावत की योजना बना रहे हो और इसी लिए तू यरूशलेम के नगर परकोटे का निर्माण कर रहे हो। लोगों का यह भी कहना है कितू ही यहूदियों का नया राजा बनेगा।
6. Wherein was written H3789 , It is reported H8085 among the heathen H1471 , and Gashmu H1654 saith H559 it, that thou H859 and the Jews H3064 think H2803 to rebel H4775 : for H5921 which cause H3651 thou H859 buildest H1129 the wall H2346 , that thou H859 mayest be H1933 their king H4428 , according to these H428 words H1697 .
7. और यह अफ़वाह भी है कि तूने यरूशलेम में अपने विषय में यह घोषणा करने के लिए भविष्यवक्ता भी चुन लिये हैं: ‘यहूदा में एक राजा है!’ “नहेमायाह! अब मैं तुझे चेतावनी देता हूँ। राजा अर्तक्षत्र इस विषय की सुनवाई करेगा सो हमारे पास और हमसे मिल कर इस बारे में बातचीत कर।” PS
7. And thou hast also H1571 appointed H5975 prophets H5030 to preach H7121 of H5921 thee at Jerusalem H3389 , saying H559 , There is a king H4428 in Judah H3063 : and now H6258 shall it be reported H8085 to the king H4428 according to these H428 words H1697 . Come H1980 now H6258 therefore , and let us take counsel H3289 together H3162 .
8. सो मैंने सम्बल्लत के पास यह उत्तर भिजवा दिया: “तुम जैसा कह रहे हो वैसा कुछ नहीं हो रहा है। यह सब बातें तुम्हारी अपनी खोपड़ी की उपज हैं।” PEPS
8. Then I sent H7971 unto H413 him, saying H559 , There are H1961 no H3808 such H428 things H1697 done as H834 thou H859 sayest H559 , but H3588 thou H859 feignest H908 them out of thine own heart H4480 H3820 .
9. हमारे शत्रु बस हमें डराने का जतन कर रहे थे। वे अपने मन में सोच रहे थे, “यहूदी लोग डर जायेंगे और काम को चलता रखने के लिये बहुत निर्बल पड़ जायेंगे और फिर परकोटे की दीवार पूरी नहीं हो पायेगी।” PEPS किन्तु मैंने अपने मन में यह विनती की, “परमेश्वर मुझे मजबूत बना।” PEPS
9. For H3588 they all H3605 made us afraid H3372 H853 , saying H559 , Their hands H3027 shall be weakened H7503 from H4480 the work H4399 , that it be not H3808 done H6213 . Now H6258 therefore, O God , strengthen H2388 H853 my hands H3027 .
10. मैं एक दिन दलायाह के पुत्र शमायाह के घर गया। दलायाह महेतबेल का पुत्र था। शमयाह को अपने घर में ही रुकना पड़ता था। शमायाह ने कहा, “नहेमायाह आओ हम परमेश्वर के मन्दिर के भीतर मिले। आओ चले भीतर हम मन्दिर के और बन्द द्वारों को कर लें आओ, वैसा करें हम क्यों क्योंकि लोग है रहे मारने को तुझको। वे रहे हैं आज रात मार डालने को तुझको।” PEPS
10. Afterward I H589 came H935 unto the house H1004 of Shemaiah H8098 the son H1121 of Delaiah H1806 the son H1121 of Mehetabeel H4105 , who H1931 was shut up H6113 ; and he said H559 , Let us meet together H3259 in H413 the house H1004 of God H430 , within H413 H8432 the temple H1964 , and let us shut H5462 the doors H1817 of the temple H1964 : for H3588 they will come H935 to slay H2026 thee; yea , in the night H3915 will they come H935 to slay H2026 thee.
11. किन्तु मैंने शमायाह से कहा, “क्या मेरे जैसे किसी व्यक्ति को भाग जाना चाहिए? तुम तो जानते ही हो कि मेरे जैसे व्यक्ति को अपने प्राण बचाने के लिये मन्दिर में नहीं भाग जाना चाहिए। सो मैं वहाँ नहीं जाऊँगा!” PEPS
11. And I said H559 , Should such a man as I H3644 H376 flee H1272 ? and who H4310 is there , that H834 , being as I H3644 am , would go H935 into H413 the temple H1964 to save his life H2425 ? I will not H3808 go in H935 .
12. मैं जानता था कि शमायाह को परमेश्वर ने नहीं भेजा है। मैं जानता था कि मेरे विरुद्ध वह इस लिये ऐसी झूठी भविष्यवाणियाँ कर रहा है कि तोबियाह और सम्बल्लत ने उसे वैसा करने के लिए धन दिया है।
12. And, lo H2009 , I perceived H5234 that God H430 had not H3808 sent H7971 him; but H3588 that he pronounced H1696 this prophecy H5016 against H5921 me : for Tobiah H2900 and Sanballat H5571 had hired H7936 him.
13. शमायाह को मुझे तंग करने और डराने के लिये भाड़े पर रखा गया था। वे यह चाहते थे कि डर कर छिपने के लिये मन्दिर में भाग कर मैं पाप करू ताकि मेरे शत्रुओं के पास मुझे लज्जित करने और बदनाम करने का कोई आधार हो। PEPS
13. Therefore H4616 was he H1931 hired H7936 , that H4616 I should be afraid H3372 , and do H6213 so H3651 , and sin H2398 , and that they might have H1961 matter for an evil H7451 report H8034 , that H4616 they might reproach H2778 me.
14. हे परमेश्वर! तोबियाह और सम्बल्लत को याद रख। उन बुरे कामों को याद रख जो उन्होंने किये हैं। उस नबिया नोअद्याह तथा उन नबियों को याद रख जो मुझे भयभीत करने का जतन करते रहे हैं। PS
14. My God H430 , think H2142 thou upon Tobiah H2900 and Sanballat H5571 according to these H428 their works H4639 , and H1571 on the prophetess H5031 Noadiah H5129 , and the rest H3499 of the prophets H5030 , that H834 would have H1961 put me in fear H3372 .
15. {परकोटे पूरा हो गया} PS इस प्रकार एलूल *एलूल यह समय लगभग 443 ई.र्पू. अगस्त—सितंबर है। नाम के महीने की पच्चीसवीं तारीख को यरूशलेम का परकोटे बनकर तैयार हो गया। परकोटे की दीवार को बनकर पूरा होने में बावन दिन लगे।
15. So the wall H2346 was finished H7999 in the twenty H6242 and fifth H2568 day of the month Elul H435 , in fifty H2572 and two H8147 days H3117 .
16. फिर हमारे सभी शत्रुओं ने सुना कि हमाने परकोटे बनाकर तैयार कर लिया है। हमारे आस—पास के सभी देशों ने देखा कि निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इससे उनकी हिम्मत टूट गयी क्योंकि वे जानते थे कि हमने यह कार्य हमारे परमेश्वर की सहायता से पूरा किया है। PEPS
16. And it came to pass H1961 , that when H834 all H3605 our enemies H341 heard H8085 thereof , and all H3605 the heathen H1471 that H834 were about H5439 us saw H7200 these things , they were much H3966 cast down H5307 in their own eyes H5869 : for they perceived H3045 that H3588 this H2063 work H4399 was wrought H6213 of H4480 H854 our God H430 .
17. इसके अतिरिक्त उन दिनों जब वह दीवार बन कर पूरी हो चुकी थी तो यहूदा के धनी लोग तोबियाह को पत्र लिख—लिख कर पत्र भेजने लगे, तोबियाह उनके पत्रों का उत्तर दिया करता।
17. Moreover H1571 in those H1992 days H3117 the nobles H2715 of Judah H3063 sent H1980 many H7235 letters H107 unto H5921 Tobiah H2900 , and the letters of Tobiah H2900 came H935 unto H413 them.
18. वे इन पत्रों को इसलिए भेजा करते थे कि यहूदा के बहुत से लोगों ने उसके प्रति वफादार बने रहने की कसम उठाई हुई थी। इसका कारण यह था कि वह आरह के पुत्र शकम्याह का दामाद था तथा तोबियाह के पुत्र यहोहानान ने मशुल्लाम की पुत्री से विवाह किया था। मशुल्लाम बेरेक्याह का पुत्र था,
18. For H3588 there were many H7227 in Judah H3063 sworn H1167 H7621 unto him, because H3588 he H1931 was the son in law H2860 of Shechaniah H7935 the son H1121 of Arah H733 ; and his son H1121 Johanan H3076 had taken H3947 H853 the daughter H1323 of Meshullam H4918 the son H1121 of Berechiah H1296 .
19. तथा अतीतकाल में उन लोगों ने तोबियाह को एक विशेष वचन भी दे रखा था। सो वे लोग मुझसे कहते रहते थे कि तोबियाह कितना अच्छा है और उधर वे, जो काम मैं किया करता था, उनके बारे में तोबियाह को सूचना देते रहते थे। तोबियाह मुझे डराने के लिये पत्र भेजता रहता था। PE
19. Also H1571 they reported H1961 H559 his good deeds H2896 before H6440 me , and uttered H1961 H3318 my words H1697 to him. And Tobiah H2900 sent H7971 letters H107 to put me in fear H3372 .
Copy Rights © 2023: biblelanguage.in; This is the Non-Profitable Bible Word analytical Website, Mainly for the Indian Languages. :: About Us .::. Contact Us
×

Alert

×