Bible Language
Hindi Old BSI Version

:

HOV
1. यरदन पार सूर्योदय की ओर, अर्थात अर्नोन नाले से ले कर हेर्मोन पर्वत तक के देश, और सारे पूर्वी अराबा के जिन राजाओं को इस्राएलियों ने मारकर उनके देश को अपने अधिकार में कर लिया था ये हैं;
1. Now these H428 are the kings H4428 of the land H776 , which H834 the children H1121 of Israel H3478 smote H5221 , and possessed H3423 H853 their land H776 on the other side H5676 Jordan H3383 toward the rising H4217 of the sun H8121 , from the river H4480 H5158 Arnon H769 unto H5704 mount H2022 Hermon H2768 , and all H3605 the plain H6160 on the east H4217 :
2. एमोरियों का हेशबोनवासी राजा सीहोन, जो अर्नोन नाले के किनारे के अरोएर से ले कर, और उसी नाले के बीच के नगर को छोड़कर यब्बोक नदी तक, जो अम्मोनियों का सिवाना है, आधे गिलाद पर,
2. Sihon H5511 king H4428 of the Amorites H567 , who dwelt H3427 in Heshbon H2809 , and ruled H4910 from Aroer H4480 H6177 , which H834 is upon H5921 the bank H8193 of the river H5158 Arnon H769 , and from the middle H8432 of the river H5158 , and from half H2677 Gilead H1568 , even unto H5704 the river H5158 Jabbok H2999 , which is the border H1366 of the children H1121 of Ammon H5983 ;
3. और किन्नेरेत नाम ताल से ले कर बेत्यशीमोत से हो कर अराबा के ताल तक, जो खारा ताल भी कहलाता है, पूर्व की ओर के अराबा, और दक्खिन की ओर पिसगा की सलामी के नीचे नीचे के देश पर प्रभुता रखता था।
3. And from the plain H6160 to H5704 the sea H3220 of Chinneroth H3672 on the east H4217 , and unto H5704 the sea H3220 of the plain H6160 , even the salt H4417 sea H3220 on the east H4217 , the way H1870 to Beth H1020 -jeshimoth ; and from the south H4480 H8486 , under H8478 Ashdoth H798 -pisgah:
4. फिर बचे हुए रपाइयों में से बाशान के राजा ओग का देश था, जो अशतारोत और ऐर्द्रई में रहा करता था,
4. And the coast H1366 of Og H5747 king H4428 of Bashan H1316 , which was of the remnant H4480 H3499 of the giants H7497 , that dwelt H3427 at Ashtaroth H6252 and at Edrei H154 ,
5. और हेर्मोन पर्वत सलका, और गशूरियों, और माकियों के सिवाने तक कुल बाशान में, और हेशबोन के राजा सीहोन के सिवाने तक आधे गिलाद में भी प्रभुता करता था।
5. And reigned H4910 in mount H2022 Hermon H2768 , and in Salcah H5548 , and in all H3605 Bashan H1316 , unto H5704 the border H1366 of the Geshurites H1651 and the Maachathites H4602 , and half H2677 Gilead H1568 , the border H1366 of Sihon H5511 king H4428 of Heshbon H2809 .
6. इस्राएलियों और यहोवा के दास मूसा ने इन को मार लिया; और यहोवा के दास मूसा ने उनका देश रूबेनियों और गादियों और मनश्शे के आधे गोत्र के लोगों को दे दिया॥
6. Them did Moses H4872 the servant H5650 of the LORD H3068 and the children H1121 of Israel H3478 smite H5221 : and Moses H4872 the servant H5650 of the LORD H3068 gave H5414 it for a possession H3425 unto the Reubenites H7206 , and the Gadites H1425 , and the half H2677 tribe H7626 of Manasseh H4519 .
7. और यरदन के पश्चिम की ओर, लबानोन के मैदान में के बालगात से ले कर सेईर की चढ़ाई के हालाक पहाड़ तक के देश के जिन राजाओं को यहोशू और इस्राएलियों ने मारकर उनका देश इस्राएलियों के गोत्रों और कुलों के अनुसार भाग करके दे दिया था वे ये हैं,
7. And these H428 are the kings H4428 of the country H776 which H834 Joshua H3091 and the children H1121 of Israel H3478 smote H5221 on this side H5676 Jordan H3383 on the west H3220 , from Baal H4480 H1171 -gad in the valley H1237 of Lebanon H3844 even unto H5704 the mount H2022 Halak H2510 , that goeth up H5927 to Seir H8165 ; which Joshua H3091 gave H5414 unto the tribes H7626 of Israel H3478 for a possession H3425 according to their divisions H4256 ;
8. हित्ती, और एमोरी, और कनानी, और परिज्जी, और हिव्वी, और यबूसी, जो पहाड़ी देश में, और नीचे के देश में, और अराबा में, और ढालू देश में और जंगल में, और दक्खिनी देश में रहते थे।
8. In the mountains H2022 , and in the valleys H8219 , and in the plains H6160 , and in the springs H794 , and in the wilderness H4057 , and in the south H5045 country ; the Hittites H2850 , the Amorites H567 , and the Canaanites H3669 , the Perizzites H6522 , the Hivites H2340 , and the Jebusites H2983 :
9. एक, यरीहो का राजा; एक, बेतेल के पास के का राजा;
9. The king H4428 of Jericho H3405 , one H259 ; the king H4428 of Ai H5857 , which H834 is beside H4480 H6654 Bethel H1008 , one H259 ;
10. एक, यरूशलेम का राजा; एक, हेब्रोन का राजा;
10. The king H4428 of Jerusalem H3389 , one H259 ; the king H4428 of Hebron H2275 , one H259 ;
11. एक, यर्मूत का राजा; एक, लाकीश का राजा;
11. The king H4428 of Jarmuth H3412 , one H259 ; the king H4428 of Lachish H3923 , one H259 ;
12. एक, एग्लोन का राजा; एक, गेजेर का राजा;
12. The king H4428 of Eglon H5700 , one H259 ; the king H4428 of Gezer H1507 , one H259 ;
13. एक, दबीर का राजा; एक, गेदेर का राजा;
13. The king H4428 of Debir H1688 , one H259 ; the king H4428 of Geder H1445 , one H259 ;
14. एक, होर्मा का राजा; एक, अराद का राजा;
14. The king H4428 of Hormah H2767 , one H259 ; the king H4428 of Arad H6166 , one H259 ;
15. एक, लिब्ना का राजा; एक, अदुल्लाम का राजा;
15. The king H4428 of Libnah H3841 , one H259 ; the king H4428 of Adullam H5725 , one H259 ;
16. एक, मक्केदा का राजा; एक, बेतेल का राजा;
16. The king H4428 of Makkedah H4719 , one H259 ; the king H4428 of Bethel H1008 , one H259 ;
17. एक, तप्पूह का राजा; एक, हेपेर का राजा;
17. The king H4428 of Tappuah H8599 , one H259 ; the king H4428 of Hepher H2660 , one H259 ;
18. एक, अपेक का राजा; एक, लश्शारोन का राजा;
18. The king H4428 of Aphek H663 , one H259 ; the king H4428 of Lasharon H8289 , one H259 ;
19. एक, मदोन का राजा; एक, हासोर का राजा;
19. The king H4428 of Madon H4068 , one H259 ; the king H4428 of Hazor H2674 , one H259 ;
20. एक, शिम्रोन्मरोन का राजा; एक, अक्षाप का राजा;
20. The king H4428 of Shimron H8112 -meron, one H259 ; the king H4428 of Achshaph H407 , one H259 ;
21. एक, तानाक का राजा; एक, मगिद्दो का राजा;
21. The king H4428 of Taanach H8590 , one H259 ; the king H4428 of Megiddo H4023 , one H259 ;
22. एक, केदेश का राजा; एक, कर्मैल में के योकनाम का राजा;
22. The king H4428 of Kedesh H6943 , one H259 ; the king H4428 of Jokneam H3362 of Carmel H3760 , one H259 ;
23. एक, दोर नाम ऊंचे देश में के दोर का राजा; एक, गिलगाल में के गोयीम का राजा;
23. The king H4428 of Dor H1756 in the coast H5299 of Dor H1756 , one H259 ; the king H4428 of the nations H1471 of Gilgal H1537 , one H259 ;
24. और एक, तिर्सा का राजा; इस प्रकार सब राजा इकतीस हुए॥
24. The king H4428 of Tirzah H8656 , one H259 : all H3605 the kings H4428 thirty H7970 and one H259 .