Bible Versions
Bible Books

2 Chronicles 34 (HOV) Hindi Old BSI Version

1 जब योशिय्याह राज्य करने लगा तब वह आठ वर्ष का था, और यरूशलेम में इकतीस वर्ष तक राज्य करता रहा।
2 उसने वह किया जो यहोवा की दृष्टि में ठीक है, और जिन मार्गों पर उसका मूलपुरुष दाऊद चलता रहा, उन्हीं पर वह भी चला करता था और उस से तो दाहिनी ओर मुड़ा, और बाईं ओर।
3 वह लड़का ही था, अर्थात उसको गद्दी पर बैठे आठ वर्ष पूरे भी हुए थे कि अपने मूलपुरुष दाऊद के परमेश्वर की खोज करने लगा, और बारहवें वर्ष में वह ऊंचे स्थानों और अशेरा नाम मूरतों को और खुदी और ढली हुई मूरतों को दूर कर के, यहूदा और यरूशलेम को शुद्ध करने लगा।
4 और बाल देवताओं की वेदियां उसके साम्हने तोड़ डाली गई, और सूर्य की प्रतिमायें जो उनके ऊपर ऊंचे पर थी, उसने काट डालीं, और अशेरा नाम, और खुदी और ढली हुई मूरतों को उसने तोड़ कर पीस डाला, और उनकी बुकनी उन लोगों की कबरों पर छितरा दी, जो उन को बलि चढ़ाते थे।
5 और पुजारियों की हड्डियां उसने उन्हीं की वेदियों पर जलाईं। यों उसने यहूदा और यरूशलेम को शुद्ध किया।
6 फिर मनश्शे, एप्रैम और शिमोन के वरन नप्ताली तक के नगरों के खणडहरों में, उसने वेदियों को तोड़ डाला,
7 और अशेरा नाम और खुदी हुई मूरतों को पीस कर बुकनी कर डाला, और इस्राएल के सारे देश की सूर्य की सब प्रतिमाओं को काट कर यरूशलेम को लौट गया।
8 फिर अपने राज्य के अठारहवें वर्ष में जब वह देश और भवन दोनों को शुद्ध कर चुका, तब उसने असल्याह के पुत्र शापान और नगर के हाकिम मासेयाह और योआहाज के पुत्र इतिहास के लेखक योआह को अपने परमेश्वर यहोवा के भवन की मरम्मत कराने के लिये भेज दिया।
9 सो उन्होंने हिल्किय्याह महायाजक के पास जा कर जो रुपया परमेश्वर के भवन में लाया गया था, अर्थात जो लेवीय दरबानों ने मनश्शियों, एप्रैमियों और सब बचे हुए इस्राएलियों से और सब यहूदियों और बिन्यामीनियों से और यरूशलेम के निवासियों के हाथ से ले कर इकट्ठा किया था, उसको सौंप दिया।
10 अर्थात उन्होंने उसे उन काम करने वालों के हाथ सौंप दिया जो यहोवा के भवन के काम पर मुखिये थे, और यहोवा के भवन के उन काम करने वालों ने उसे भवन में जो कुछ टूटा फूटा था, उसकी मरम्मत करने में लगाया।
11 अर्थात उन्होंने उसे बढ़इयों और राजों को दिया कि वे गढ़े हुए पत्थर और जोड़ों के लिये लकड़ी मोल लें, और उन घरों को पाटें जो यहूदा के राजाओं ने नाश कर दिए थे।
12 और वे मनुष्य सच्चाई से काम करते थे, और उनके अधिकारी मरारीय, यहत और ओबद्याह, लेवीय और कहाती, जकर्याह और मशुल्लाम काम चलाने वाले और गाने-बजाने का भेद सब जानने वाले लेवीय भी थे।
13 फिर वे बोझियों के अधिकारी थे और भांति भांति की सेवकाई और काम चलाने वाले थे, और कुछ लेवीय मुंशी सरदार और दरबान थे।
14 जब वे उस रुपये को जो यहोवा के भवन में पहुंचाया गया था, निकाल रहे थे, तब हिल्किय्याह याजक को मूसा के द्वारा दी हुई यहोवा की व्यवस्था की पुस्तक मिली।
15 तब हिल्किय्याह ने शापान मंत्री से कहा, मुझे यहोवा के भवन में व्यवस्था की पुस्तक मिली है; तब हिल्किय्याह ने शापान को वह पुस्तक दी।
16 तब शापान उस पुस्तक को राजा के पास ले गया, और यह सन्देश दिया, कि जो जो काम तेरे कर्मचारियों को सौंपा गया था उसे वे कर रहे हैं।
17 और जो रुपया यहोवा के भवन में मिला, उसको उन्होंने उण्डेल कर मुखियों और कारीगरों के हाथों में सौंप दिया है।
18 फिर शापान मंत्री ने राजा को यह भी बता दिया कि हिल्किय्याह याजक ने मुझे एक पुस्तक दी है तब शपान ने उस में से राजा को पढ़ कर सुनाया।
19 व्यवस्था की वे बातें सुन कर राजा ने अपने वस्त्र फाढ़े।
20 फिर राजा ने हिल्किय्याह शापान के पुत्र अहीकाम, मीका के पुत्र अब्दोन, शापान मंत्री और असायाह नाम अपने कर्मचारी को आज्ञा दी,
21 कि तुम जा कर मेरी ओर से और इस्राएल और यहूदा में रहने वालों की ओर से इस पाई हुई पुस्तक के वचनों के विष्य यहोवा से पूछो; क्योंकि यहोवा की बड़ी ही जलजलाहट हम पर इसलिये भड़की है कि हमारे पुरखाओं ने यहोवा का वचन नहीं माना, और इस पुस्तक में लिखी हुई सब आज्ञाओं का पालन नहीं किया।
22 तब हिल्कय्याह ने राजा के और और दूतों समेत हुल्दा नबिया के पास जा कर उस से उसी बात के अनुसार बातें की, वह तो उस शल्लूम की स्त्री थी जो तोखत का पुत्र और हस्रा का पोता और वस्त्रालय का रखवाला था: और वह स्त्री यरूशलेम के नये टोले में रहती थी।
23 उसने उन से कहा, इस्राएल का परमेश्वर यहोवा यों कहता है, कि जिस पुरुष ने तुम को मेरे पास भेजा, उस से यह कहो,
24 कि यहोवा यों कहता है, कि सुन, मैं इस स्थान और इस के निवासियों पर विपत्ति डाल कर यहूदा के राजा के साम्हने जो पुस्तक पड़ी गई, उस में जितने शाप लिखे हैं उन सभों को पूरा करूंगा।
25 उन लोगों ने मुझे त्याग कर पराये देवताओं के लिये धूप जलाया है और अपनी बनाईं हुई सब वस्तुओं के द्वारा मुझे रिस दिलाई है, इस कारण मेरी जलजलाहट इस स्थान पर भड़क उठी है, और शान्त होगी।
26 परन्तु यहूदा का राजा जिसने तुम्हें यहोवा के पूछने को भेज दिया है उस से तुम यों कहो, कि इस्राएल का परमेश्वर यहोवा यों कहता है,
27 कि इसलिये कि तू वे बातें सुन कर दीन हुआ, और परमेश्वर के साम्हने अपना सिर नवाया, और उसकी बातें सुन कर जो उसने इस स्थान और इस के निवासियों के विरुद्ध कहीं, तू ने मेरे साम्हने अपना सिर नवाया, और वस्त्र फाड़ कर मेरे साम्हने रोया है, इस कारण मैं ने तेरी सुनी है; यहोवा की यही वाणी है।
28 सुन, मैं तुझे तेरे पुरखाओं के संग ऐसा मिलाऊंगा कि तू शांति से अपनी कब्र को पहुंचाया जायगा; और जो विपत्ति मैं इस स्थान पर, और इसके निवासियों पर डालना चाहता हूँ, उस में से तुझे अपनी आंखों से कुछ भी देखना पड़ेगा। तब उन लोगों ने लौट कर राजा को यही सन्देश दिया।
29 तब राजा ने यहूदा और यरूशलेम के सब पुरनियों को इकट्ठे होने को बुलवा भेजा।
30 और राजा यहूदा के सब लोगों और यरूशलेम के सब निवासियों और याजकों और लेवियों वरन छोटे बड़े सारी प्रजा के लोगों को संग ले कर यहोवा के भवन को गया; तब उस जो वाचा की पुस्तक यहोवा के भवन में मिली थी उस में की सारी बातें उन को पढ़ कर सुनाईं।
31 तब राजा ने अपने स्थान पर खड़ा हो कर, यहोवा से इस आशय की वाचा बान्धी कि मैं यहोवा के पीछे पीछे चलूंगा, और अपने पूर्ण मन और पूर्ण जीव से उसकी आज्ञाएं, चितौनियों और विधियों का पालन करूंगा, और इन वाचा की बातों को जो इस पुस्तक में लिखी हैं, पूरी करूंगा।
32 और उसने उन सभों से जो यरूशलेम में और बिन्यामीन में थे वैसी ही वाचा बन्धाई। और यरूशलेम के निवासी, परमेश्वर जो उनके पितरों का परमेश्वर था, उसकी वाचा के अनुसार करने लगे।
33 और योशिय्याह ने इस्राएलियों के सब देशों में से सब घिनौनी वस्तुओं को दूर कर के जितने इस्राएल में मिले, उन सभों से उपासना कराई; अर्थात उनके परमेश्वर यहोवा की उपासना कराई। और उसके जीवन भर उन्होंने अपने पूवजों के परमेश्वर यहोवा के पीछे चलना छोड़ा।
1 Josiah H2977 was eight H8083 years H8141 NFP old H1121 when he began to reign H4427 , and he reigned H4427 in Jerusalem H3389 one H259 and thirty H7970 W-MMP years H8141 NFS .
2 And he did H6213 W-VQY3MS that which was right H3477 in the sight H5869 B-CMP of the LORD H3068 EDS , and walked H1980 W-VQY3MS in the ways H1870 of David H1732 his father H1 CMS-3MS , and declined H5493 neither to the right hand H3225 NFS , nor to the left H8040 .
3 For in the eighth H8083 year H8141 NFP of his reign H4427 , while he H1931 W-PPRO-3MS was yet H5750 young H5288 , he began H2490 VHQ3MS to seek H1875 after the God H430 of David H1732 his father H1 CMS-3MS : and in the twelfth H8147 year H8141 NFS he began H2490 VHQ3MS to purge H2891 Judah H3063 and Jerusalem H3389 from H4480 PREP the high places H1116 , and the groves H842 , and the carved images H6456 , and the molten images H4541 .
4 And they broke down H5422 the altars H4196 of Baalim H1168 in his presence H6440 CMP ; and the images H2553 , that H834 RPRO were on high H4605 above H5921 PREP them , he cut down H1438 ; and the groves H842 , and the carved images H6456 , and the molten images H4541 , he broke in pieces H7665 , and made dust H1854 of them , and strewed H2236 it upon H5921 PREP the graves H6913 of them that had sacrificed H2076 unto them .
5 And he burnt H8313 the bones H6106 of the priests H3548 upon H5921 PREP their altars H4196 , and cleansed H2891 Judah H3063 and Jerusalem H3389 .
6 And so did he in the cities H5892 of Manasseh H4519 , and Ephraim H669 , and Simeon H8095 , even unto H5704 W-PREP Naphtali H5321 , with their mattocks H2719 round about H5439 .
7 And when he had broken down H5422 the altars H4196 and the groves H842 , and had beaten H3807 the graven images H6456 into powder H1854 , and cut down H1438 all H3605 W-CMS the idols H2553 throughout all H3605 B-CMS the land H776 GFS of Israel H3478 , he returned H7725 to Jerusalem H3389 .
8 Now in the eighteenth H8083 year H8141 of his reign H4427 , when he had purged H2891 the land H776 D-GFS , and the house H1004 , he sent H7971 VQQ3MS Shaphan H8227 the son H1121 of Azaliah H683 , and Maaseiah H4641 the governor H8269 of the city H5892 D-GFS , and Joah H3098 the son H1121 of Joahaz H3099 the recorder H2142 , to repair H2388 the house H1004 CMS of the LORD H3068 EDS his God H430 .
9 And when they came H935 W-VQY3MP to H413 PREP Hilkiah H2518 the high H1419 D-AMS priest H3548 , they delivered H5414 the money H3701 that was brought into H935 the house H1004 CMS of God H430 EDP , which H834 RPRO the Levites H3881 that kept H8104 the doors H5592 had gathered H622 of the hand H3027 M-GFS of Manasseh H4519 and Ephraim H669 , and of all H3605 WM-CMS the remnant H7611 of Israel H3478 , and of all H3605 WM-CMS Judah H3063 and Benjamin H1144 ; and they returned H7725 to Jerusalem H3389 .
10 And they put H5414 it in H5921 PREP the hand H3027 CFS of the workmen H6213 that had the oversight H6485 of the house H1004 B-CMS of the LORD H3068 EDS , and they gave H5414 W-VQY3MP it to the workmen H6213 that H834 RPRO wrought H6213 in the house H1004 B-CMS of the LORD H3068 EDS , to repair H918 and amend H2388 the house H1004 :
11 Even to the artificers H2796 and builders H1129 gave H5414 they it , to buy H7069 hewn H4274 stone H68 CMP , and timber H6086 for couplings H4226 , and to floor H7136 the houses H1004 which H834 RPRO the kings H4428 CMP of Judah H3063 had destroyed H7843 .
12 And the men H376 did H6213 the work H4399 faithfully H530 : and the overseers H5329 of H5921 them were Jahath H3189 and Obadiah H5662 , the Levites H3881 , of H4480 PREP the sons H1121 of Merari H4847 ; and Zechariah H2148 and Meshullam H4918 , of H4480 PREP the sons H1121 of the Kohathites H6956 , to set it forward H6485 ; and other of the Levites H3881 , all H3605 NMS that could skill H995 of instruments H3627 of music H7892 .
13 Also they were over H5921 W-PREP the bearers of burdens H5449 , and were overseers H5329 of all H3605 that wrought H6213 the work H4399 in any manner of service H5656 : and of H4480 the Levites H3881 there were scribes H5608 , and officers H7860 , and porters H7778 .
14 And when they brought out H3318 the money H3701 that was brought into H935 the house H1004 CMS of the LORD H3068 EDS , Hilkiah H2518 the priest H3548 found H4672 VQPMS a book H5612 CMS of the law H8451 of the LORD H3068 EDS given by H3027 B-CFS Moses H4872 .
15 And Hilkiah H2518 answered H6030 W-VQY3MS and said H559 W-VQY3MS to H413 PREP Shaphan H8227 the scribe H5608 , I have found H4672 VQQ1MS the book H5612 CMS of the law H8451 in the house H1004 B-CMS of the LORD H3068 EDS . And Hilkiah H2518 delivered H5414 W-VQQ3MS the book H5612 to H413 PREP Shaphan H8227 .
16 And Shaphan H8227 carried H935 W-VHY3MS the book H5612 to H413 PREP the king H4428 D-NMS , and brought H7725 W-VHY3MS the king H4428 D-NMS word H1697 VQPMS back again H5750 ADV , saying H559 L-VQFC , All H3605 NMS that H834 RPRO was committed H5414 to thy servants H3027 B-CFS , they H1992 PPRO-3MP do H6213 it .
17 And they have gathered together H5413 the money H3701 that was found H4672 in the house H1004 B-CMS of the LORD H3068 EDS , and have delivered H5414 it into H5921 PREP the hand H3027 CFS of the overseers H6485 , and to H5921 PREP the hand H3027 CFS of the workmen H6213 .
18 Then Shaphan H8227 the scribe H5608 told H5046 W-VHY3MS the king H4428 , saying H559 L-VQFC , Hilkiah H2518 the priest H3548 hath given H5414 VQQ3MS me a book H5612 CMS . And Shaphan H8227 read H7121 W-VQY3MS it before H6440 L-CMP the king H4428 .
19 And it came to pass H1961 W-VQY3MS , when the king H4428 D-NMS had heard H8085 the words H1697 CMP of the law H8451 , that he rent H7167 W-VQY3MS his clothes H899 .
20 And the king H4428 D-NMS commanded H6680 W-VPY3MS Hilkiah H2518 , and Ahikam H296 the son H1121 of Shaphan H8227 , and Abdon H5658 the son H1121 of Micah H4318 , and Shaphan H8227 the scribe H5608 , and Asaiah H6222 a servant H5650 of the king H4428 D-NMS \'s , saying H559 L-VQFC ,
21 Go H1980 VQI2MP , inquire of the LORD H3068 EDS for H1157 W-PREP me , and for H1157 W-PREP them that are left H7604 in Israel H3478 and in Judah H3063 , concerning H5921 PREP the words H1697 CMP of the book H5612 that H834 RPRO is found H4672 VNQ3MS : for H3588 CONJ great H1419 AFS is the wrath H2534 of the LORD H3068 EDS that H834 RPRO is poured out H5413 upon us , because H5921 PREP our fathers H1 have not H3808 NADV kept H8104 the word H1697 CMS of the LORD H3068 EDS , to do H6213 L-VQFC after all H3605 that is written H3789 in H5921 PREP this H2088 D-PMS book H5612 .
22 And Hilkiah H2518 , and they that H834 W-RPRO the king H4428 D-NMS had appointed , went H1980 W-VQY3MS to H413 PREP Huldah H2468 the prophetess H5031 , the wife H802 CFS of Shallum H7967 the son H1121 of Tikvath H8616 , the son H1121 of Hasrah H2641 , keeper H8104 of the wardrobe H899 ; (now she H1931 dwelt H3427 in Jerusalem H3389 in the college H4932 : ) and they spoke H1696 W-VPY3MP to H413 PREP her to that H2063 effect .
23 And she answered H559 W-VQY3FS them , Thus H3541 saith H559 VQQ3MS the LORD H3068 EDS God H430 CDP of Israel H3478 , Tell H559 ye the man H376 LD-NMS that H834 RPRO sent H7971 VQQ3MS you to H413 me ,
24 Thus H3541 saith H559 VQQ3MS the LORD H3068 EDS , Behold H2009 , I will bring H935 VHPMS evil H7451 AFS upon H5921 PREP this H2088 D-PMS place H4725 D-NMS , and upon H5921 PREP the inhabitants H3427 thereof , even all H3605 NMS the curses H423 that are written H3789 in H5921 PREP the book H5612 which H834 RPRO they have read H7121 before H6440 L-CMP the king H4428 NMS of Judah H3063 :
25 Because H8478 NMS they have forsaken H5800 me , and have burned incense H6999 unto other H312 AMP gods H430 L-NMP , that H4616 L-CONJ they might provoke me to anger H3707 with all H3605 the works H4639 of their hands H3027 CFD-3MP ; therefore my wrath H2534 shall be poured out H5413 upon this H2088 D-PMS place H4725 , and shall not H3808 W-NPAR be quenched H3518 .
26 And as for H413 W-PREP the king H4428 NMS of Judah H3063 , who sent H7971 you to inquire H1875 of the LORD H3068 NAME-4MS , so H3541 shall ye say H559 VQY2MP unto H413 PREP-3MS him , Thus H3541 saith H559 VQQ3MS the LORD H3068 EDS God H430 CDP of Israel H3478 concerning the words H1697 AMP which H834 RPRO thou hast heard H8085 ;
27 Because H3282 ADV thine heart H3824 was tender H7401 , and thou didst humble thyself H3665 before H6440 ML-CMP God H430 EDP , when thou heardest H8085 VQQ1MS his words H1697 CMP-3MS against H5921 PREP this H2088 D-PMS place H4725 D-NMS , and against H5921 PREP the inhabitants H3427 thereof , and humbledst thyself H3665 before H6440 L-CMP me , and didst rend H7167 thy clothes H899 CMP-2MS , and weep H1058 before H6440 me ; I H589 PPRO-1MS have even heard H8085 VQQ1MS thee also H1571 W-CONJ , saith H5002 the LORD H3068 NAME-4MS .
28 Behold H2009 , I will gather H622 thee to H413 PREP thy fathers H1 , and thou shalt be gathered H622 to H413 PREP thy grave H6913 in peace H7965 , neither H3808 W-NPAR shall thine eyes H5869 CMD-2MS see H7200 all H3605 the evil H7451 D-AFS that H834 RPRO I H589 PPRO-1MS will bring H935 VHPMS upon H5921 PREP this H2088 D-PMS place H4725 D-NMS , and upon H5921 PREP the inhabitants H3427 of the same . So they brought H7725 the king H4428 D-NMS word H1697 again .
29 Then the king H4428 D-NMS sent H7971 W-VQY3MS and gathered together H622 all H3605 NMS the elders H2205 of Judah H3063 and Jerusalem H3389 .
30 And the king H4428 D-NMS went up H5927 W-VHY3MS into the house H1004 CMS of the LORD H3068 EDS , and all H3605 NMS the men H376 NMS of Judah H3063 , and the inhabitants H3427 of Jerusalem H3389 , and the priests H3548 , and the Levites H3881 , and all H3605 NMS the people H5971 , great H1419 and small H6996 : and he read H7121 W-VQY3MS in their ears H241 all H3605 NMS the words H1697 CMP of the book H5612 CMS of the covenant H1285 D-NFS that was found H4672 in the house H1004 CMS of the LORD H3068 NAME-4MS .
31 And the king H4428 D-NMS stood H5975 W-VQY3MS in H5921 PREP his place H5977 , and made H3772 a covenant H1285 D-NFS before H6440 L-CMP the LORD H3068 EDS , to walk H1980 L-VQFC after H310 PREP the LORD H3068 EDS , and to keep H8104 his commandments H4687 , and his testimonies H5715 , and his statutes H2706 , with all H3605 B-CMS his heart H3824 , and with all H3605 WB-CMS his soul H5315 NMS-3MS , to perform H6213 L-VQFC the words H1697 CMP of the covenant H1285 D-NFS which are written H3789 in H5921 PREP this H2088 D-PMS book H5612 .
32 And he caused all H3605 NMS that were present H4672 in Jerusalem H3389 and Benjamin H1144 to stand H5975 W-VHY3MS to it . And the inhabitants H3427 of Jerusalem H3389 did H6213 W-EMS according to the covenant H1285 of God H430 EDP , the God H430 NAME-4MP of their fathers H1 .
33 And Josiah H2977 took away H5493 W-VHY3MS all H3605 NMS the abominations H8441 out of H4480 all H3605 NMS the countries H776 that H834 RPRO pertained to the children H1121 L-CMP of Israel H3478 , and made all H3605 NMS that were present H4672 in Israel H3478 to serve H5647 , even to serve H5647 the LORD H3068 EDS their God H430 . And all H3605 NMS his days H3117 CMP-3MS they departed H5493 VQQ3MP not H3808 NADV from following H310 the LORD H3068 EDS , the God H430 CDP of their fathers H1 .
Copy Rights © 2023: biblelanguage.in; This is the Non-Profitable Bible Word analytical Website, Mainly for the Indian Languages. :: About Us .::. Contact Us
×

Alert

×