Bible Versions
Bible Books

Jeremiah 14:1 (HOV) Hindi Old BSI Version

1 यहोवा का वचन जो यिर्मयाह के पास सूखे वर्ष के विषय में पहुंचो
2 यहूदा विलाप करता और फाटकों में लोग शोक का पहिरावा पहिने हुए भूमि पर उदास बैठे हैं; और यरूशलेम की चिल्लाहट आकाश तक पहुंच गई है।
3 और उनके बड़े लोग उनके छोटे लोगों को पानी के लिये भेजते हैं; वे गड़हों पर आकर पानी नहीं पाते इसलिये छूछे बर्तन लिए हुए घर लौट जाते हैं; वे लज्जित और निराश होकर सिर ढांप लेते हैं।
4 देश में पानी बरसने से भूमि में दरार पड़ गए हैं, इस कारण किसान लोग निराश होकर सिर ढांप लेते हैं।
5 हरिणी भी मैदान में बच्चा जनकर छोड़ जाती है क्योंकि हरी घास नहीं मिलती।
6 जंगली गदहे भी मुंडे टीलों पर खड़े हुए गीदड़ों की नाई हांफते हैं; उनकी आंखें धुंधला जाती हैं क्योंकि हरियाली कुछ भी नहीं है।
7 हे यहोवा, हमारे अधर्म के काम हमारे विरूद्ध साक्षी दे रहे हैं, हम तेरा संग छोड़कर बहुत दूर भटक गए हैं, और हम ने तेरे विरूद्ध पाप किया है; तौभी, तू अपने नाम के निमित्त कुछ कर।
8 हे इस्राएल के आधार, संकट के समय उसका बचानेवाला तू ही है, तू क्यों इस देश में परदेशी की नाई है? तू क्यों उस बटोही के समान है जो रात भर रहने के लिये कहीं टिकता हो?
9 तू क्यों एक विस्मित पुरूष या ऐसे वीर के समान है जो बचा सके? तौभी हे यहोवा तू हमारे बीच में है, और हम तेरे कहलाते हैं; इसलिये हमको तज।
10 यहोवा ने इन लोगों के विषय यों कहा : इनको ऐसा भटकना अच्छा लगता है; ये कुकर्म में चलने से नहीं रूके; इसलिये यहोवा इन से प्रसन्न नहीं है, वह इनका अधर्म स्मरण करेगा और उनके पाप का दण्ड देगा।
11 फिर यहोवा ने मुझ से कहा, इस प्रजा की भलाई के लिये प्रार्थना मत कर।
12 चाहे वे उपवास भी करें, तौभी मैं इनकी दुहाई सुनूंगा, और चाहे वे होमबलि और अन्नबलि चढ़ाएं, तौभी मैं उन से प्रसन्न होऊंगा; मैं तलवार, महंगी और मरी के द्वारा इनका अन्त कर डालूंगा।
13 तब मैं ने कहा, हाय, प्रभु यहोवा, देख, भविष्यद्वक्ता इन से कहते हैं कि तो तुम पर तलवार चलेगी और महंगी होगी, यहोवा तुम को इस स्थान में सदा की शान्ति देगा।
14 और यहोवा ने मुझ से कहा, ये भविष्यद्वक्ता मेरा नाम लेकर झूठी भविष्यद्वाणी करते हैं, मैं ने उनको तो भेजा और कुछ आज्ञा दी और उन से कोई भी बात कही। वे तुम लोगों से दर्शन का झूठा दावा करके अपने ही मन से व्यर्थ और धोखे की भविष्यद्वाणी करते हैं।
15 इस कारण जो भविष्यद्वक्ता मेरे बिना भेजे मेरा नाम लेकर भविष्यद्वाणी करते हैं कि उस देश में तो तलवार चलेगी और महंगी होगी, उनके विषय यहोवा यों कहता है, कि, वे भविष्यद्वक्ता आप तलवार और महंगी के द्वारा नाश किए जाएंगे।
16 और जिन लोगों से वे भविष्यद्वाणी कहते हैं, वे महंगी और तलवार के द्वारा मर जाने पर इस प्रकार यरूशलेम की सड़कों में फेंक दिए जाएंगे, कि तो उनका, उनकी स्त्रियों का और उनके बेटे- बेटियों का कोई मिट्टी देनेवाला रहेगा। क्योंकि मैं उनकी बुराई उन्हीं के ऊपर उण्डेलूंगा।
17 तू उन से यह बात कह, मेरी ओखों से दिन रात आंसू लगातार बहते रहें, वे रूकें क्योंकि मेरे लोगों की कुंवारी बेटी बहुत ही कुचली गई और घायल हुई है।
18 यदि मैं मैदान में जाऊं, तो देखो, तलवार के मारे हुए पड़े हैं ! और यदि मैं नगर के भीतर आऊं, तो देखो, भूख से अध्मूए पड़े हैं ! क्योंकि भविष्यद्वक्ता और याजक देश में कमाई करते फिरते और समझ नहीं रखते हैं।
19 क्या तू ने यहूदा से बिलकुल हाथ उठा लिया? क्या तू सिरयोन से घिन करता है? नहीं, तू ने क्यों हम को ऐसा मारा है कि हम चंगे हो ही नहीं सकते? हम शान्ति की बाट जोहते रहे, तौभी कुछ कल्याण नहीं हुआ; और यद्यपि हम अच्छे हो जाने की आशा करते रहे, तौभी घबराना ही पड़ा है।
20 हे यहोवा, हम अपनी दुष्टता और अपने पुरख़ाओं के अधर्म को भी मान लेते हैं, क्योंकि हम ने तेरे विरूद्ध पाप किया है।
21 अपने नाम के निमित्त हमें ठुकरा; अपने तेजोमय सिंहासन का अपमान कर; जो वाचा तू ने हमारे साथ बान्धी, उसे स्मरण कर और उसे तोड़।
22 क्या अन्यजातियों की मूरतों में से कोई वर्षा कर सकता है? क्या आकाश झड़ियां लगा सकता है? हे हमारे परमेश्वर यहोवा, क्या तू ही इन सब बातों का करनेवाला नहीं है? हम तेरा ही आसरा देखते रहेंगे, क्योंकि इन सारी वस्तुओं का सृजनहार तू ही है।
1 The word H1697 of the LORD H3068 that H834 came H1961 to H413 Jeremiah H3414 concerning H5921 H1697 the dearth. H1226
2 Judah H3063 mourneth, H56 and the gates H8179 thereof languish; H535 they are black H6937 unto the ground; H776 and the cry H6682 of Jerusalem H3389 is gone up. H5927
3 And their nobles H117 have sent H7971 their little ones H6810 to the waters: H4325 they came H935 to H5921 the pits, H1356 and found H4672 no H3808 water; H4325 they returned H7725 with their vessels H3627 empty; H7387 they were ashamed H954 and confounded, H3637 and covered H2645 their heads. H7218
4 Because H5668 the ground H127 is chapped, H2865 for H3588 there was H1961 no H3808 rain H1653 in the earth, H776 the plowmen H406 were ashamed, H954 they covered H2645 their heads. H7218
5 Yea H1571 , the hind H365 also calved H3205 in the field, H7704 and forsook H5800 it , because H3588 there was H1961 no H3808 grass. H1877
6 And the wild asses H6501 did stand H5975 in H5921 the high places, H8205 they snuffed up H7602 the wind H7307 like dragons; H8577 their eyes H5869 did fail, H3615 because H3588 there was no H369 grass. H6212
7 O LORD, H3068 though H518 our iniquities H5771 testify H6030 against us, do H6213 thou it for thy name's sake H4616 H8034 : for H3588 our backslidings H4878 are many; H7231 we have sinned H2398 against thee.
8 O the hope H4723 of Israel, H3478 the savior H3467 thereof in time H6256 of trouble, H6869 why H4100 shouldest thou be H1961 as a stranger H1616 in the land, H776 and as a wayfaring man H732 that turneth aside H5186 to tarry H3885 for a night?
9 Why H4100 shouldest thou be H1961 as a man H376 astonished, H1724 as a mighty man H1368 that cannot H3201 H3808 save H3467 ? yet thou, H859 O LORD, H3068 art in the midst H7130 of us , and we are called H7121 by thy name; H8034 leave H5117 us not. H408
10 Thus H3541 saith H559 the LORD H3068 unto this H2088 people, H5971 Thus H3651 have they loved H157 to wander, H5128 they have not H3808 refrained H2820 their feet, H7272 therefore the LORD H3068 doth not H3808 accept H7521 them ; he will now H6258 remember H2142 their iniquity, H5771 and visit H6485 their sins. H2403
11 Then said H559 the LORD H3068 unto H413 me, Pray H6419 not H408 for H1157 this H2088 people H5971 for their good. H2896
12 When H3588 they fast, H6684 I will not H369 hear H8085 H413 their cry; H7440 and when H3588 they offer H5927 burnt offering H5930 and an oblation, H4503 I will not H369 accept H7521 them: but H3588 I H595 will consume H3615 them by the sword, H2719 and by the famine, H7458 and by the pestilence. H1698
13 Then said H559 I, Ah, H162 Lord H136 GOD H3069 ! behold, H2009 the prophets H5030 say H559 unto them , Ye shall not H3808 see H7200 the sword, H2719 neither H3808 shall ye have H1961 famine; H7458 but H3588 I will give H5414 you assured H571 peace H7965 in this H2088 place. H4725
14 Then the LORD H3068 said H559 unto H413 me , The prophets H5030 prophesy H5012 lies H8267 in my name: H8034 I sent H7971 them not, H3808 neither H3808 have I commanded H6680 them, neither H3808 spoke H1696 unto H413 them: they H1992 prophesy H5012 unto you a false H8267 vision H2377 and divination, H7081 and a thing of naught, H434 and the deceit H8649 of their heart. H3820
15 Therefore H3651 thus H3541 saith H559 the LORD H3068 concerning H5921 the prophets H5030 that prophesy H5012 in my name, H8034 and I H589 sent H7971 them not, H3808 yet they H1992 say, H559 Sword H2719 and famine H7458 shall not H3808 be H1961 in this H2063 land; H776 By sword H2719 and famine H7458 shall those H1992 prophets H5030 be consumed. H8552
16 And the people H5971 to whom H834 they H1992 prophesy H5012 shall be H1961 cast out H7993 in the streets H2351 of Jerusalem H3389 because H4480 H6440 of the famine H7458 and the sword; H2719 and they shall have none H369 to bury H6912 them, H1992 them, H1992 their wives, H802 nor their sons, H1121 nor their daughters: H1323 for I will pour H8210 H853 their wickedness H7451 upon H5921 them.
17 Therefore thou shalt say H559 H853 this H2088 word H1697 unto H413 them ; Let mine eyes H5869 run down H3381 with tears H1832 night H3915 and day, H3119 and let them not H408 cease: H1820 for H3588 the virgin H1330 daughter H1323 of my people H5971 is broken H7665 with a great H1419 breach, H7667 with a very H3966 grievous H2470 blow. H4347
18 If H518 I go forth H3318 into the field, H7704 then behold H2009 the slain H2491 with the sword H2719 ! and if H518 I enter H935 into the city, H5892 then behold H2009 them that are sick H8463 with famine H7458 ! yea, H3588 both H1571 the prophet H5030 and H1571 the priest H3548 go about H5503 into H413 a land H776 that they know H3045 not. H3808
19 Hast thou utterly rejected H3988 H3988 H853 Judah H3063 ? hath thy soul H5315 loathed H1602 Zion H6726 ? why H4069 hast thou smitten H5221 us , and there is no H369 healing H4832 for us? we looked H6960 for peace, H7965 and there is no H369 good; H2896 and for the time H6256 of healing, H4832 and behold H2009 trouble H1205 !
20 We acknowledge, H3045 O LORD, H3068 our wickedness, H7562 and the iniquity H5771 of our fathers: H1 for H3588 we have sinned H2398 against thee.
21 Do not H408 abhor H5006 us , for thy name's sake H4616 H8034 , do not H408 disgrace H5034 the throne H3678 of thy glory: H3519 remember, H2142 break H6565 not H408 thy covenant H1285 with H854 us.
22 Are there H3426 any among the vanities H1892 of the Gentiles H1471 that can cause rain H1652 ? or H518 can the heavens H8064 give H5414 showers H7241 ? art not H3808 thou H859 he, H1931 O LORD H3068 our God H430 ? therefore we will wait H6960 upon thee: for H3588 thou H859 hast made H6213 H853 all H3605 these H428 things .
Copy Rights © 2023: biblelanguage.in; This is the Non-Profitable Bible Word analytical Website, Mainly for the Indian Languages. :: About Us .::. Contact Us
×

Alert

×