Bible Versions
Bible Books

Song of Solomon 2:1 (HOV) Hindi Old BSI Version

1 मैं शारोन देश का गुलाब और तराइयों में का सोसन फूल हूं॥
2 जैसे सोसन फूल कटीले पेड़ों के बीच वैसे ही मेरी प्रिय युवतियों के बीच में है॥
3 जैसे सेब के वृक्ष जंगल के वृक्षों के बीच में, वैसे ही मेरा प्रेमी जवानों के बीच में है। मैं उसकी छाया में हषिर्त हो कर बैठ गई, और उसका फल मुझे खाने मे मीठा लगा।
4 वह मुझे भोज के घर में ले आया, और उसका जो झन्डा मेरे ऊपर फहराता था वह प्रेम था।
5 मुझे सूखी दाखों से संभालो, सेब खिलाकर बल दो: क्योंकि मैं प्रेम में रोगी हूँ।
6 काश, उसका बायां हाथ मेरे सिर के नीचे होता, और अपने दाहिने हाथ से वह मेरा आलिंगन करता!
7 हे यरूशलेम की पुत्रियों, मैं तुम से चिकारियों और मैदान की हरिणियों की शपथ धराकर कहती हूं, कि जब तक प्रेम आप से उठे, तब तक उसको उकसाओ जगाओ॥
8 मेरे प्रेमी का शब्द सुन पड़ता है! देखो, वह पहाड़ों पर कूदता अर पहाड़ियों को फान्दता हुआ आता है।
9 मेरा प्रेमी चिकारे वा जवान हरिण के समान है। देखो, वह हमारी भीत के पीछे खड़ा है, और खिड़कियों की ओर ताक रहा है, और झंझरी में से देख रहा है।
10 मेरा प्रेमी मुझ से कह रहा है, हे मेरी प्रिय, हे मेरी सुन्दरी, उठ कर चली आ;
11 क्योंकि देख, जाड़ा जाता रहा; वर्षा भी हो चुकी और जाती रही है।
12 पृथ्वी पर फूल दिखाई देते हैं, चिडिय़ों के गाने का समय पहुंचा है, और हमारे देश में पिन्डुक का शब्द सुनाई देता है।
13 अंजीर पकने लगे हैं, और दाखलताएं फूल रही हैं; वे सुगन्ध दे रही हैं। हे मेरी प्रिय, हे मेरी सुन्दरी, उठ कर चली आ।
14 हे मेरी कबूतरी, पहाड़ की दरारों में और टीलों के कुज्ज में तेरा मुख मुझे देखने दे, तेरा बोल मुझे सुनने दे, क्योंकि तेरा बोल मीठा, और तेरा मुख अति सुन्दर है।
15 जो छोटी लोमडिय़ां दाख की बारियों को बिगाड़ती हैं, उन्हें पकड़ ले, क्योंकि हमारी दाख की बारियों में फूल लगे हैं॥
16 मेरा प्रमी मेरा है और मैं उसकी हूं, वह अपनी भेड़-बकरियां सोसन फूलों के बीच में चराता है।
17 जब तक दिन ठण्डा हो और छाया लम्बी होते होते मिट जाए, तब तक हे मेरे प्रेमी उस चिकारे वा जवान हरिण के समान बन जो बेतेर के पहाड़ों पर फिरता है।
1 I H589 PPRO-1MS am the rose H2261 of Sharon H8289 , and the lily H7799 of the valleys H6010 .
2 As the lily H7799 among H996 PREP thorns H2336 , so H3651 ADV is my love H7474 among H996 PREP the daughters H1323 .
3 As the apple tree H8598 among the trees H6086 of the wood H3293 , so H3651 ADV is my beloved H1730 among H996 PREP the sons H1121 . I sat down H3427 under his shadow H6738 with great delight H2530 , and his fruit H6529 was sweet H4966 to my taste H2441 .
4 He brought H935 me to H413 PREP the banqueting H3196 house H1004 CMS , and his banner H1714 over H5921 PREP-1MS me was love H160 .
5 Stay H5564 me with flagons H809 , comfort H7502 me with apples H8598 : for H3588 CONJ I H589 PPRO-1MS am sick H2470 of love H160 .
6 His left hand H8040 is under H8478 NMS my head H7218 , and his right hand H3225 doth embrace H2263 me .
7 I charge H7650 you , O ye daughters H1323 CFP of Jerusalem H3389 , by the roes H6643 , and H176 CONJ by the hinds H355 of the field H7704 D-NMS , that ye stir not up H518 PART , nor H518 PART awake H5782 my love H160 , till he please H2654 .
8 The voice H6963 CMS of my beloved H1730 ! behold H2009 IJEC , he H2088 DPRO cometh H935 VQPMS leaping H1801 upon H5921 PREP the mountains H2022 , skipping H7092 upon H5921 PREP the hills H1389 .
9 My beloved H1730 is like H1819 a roe H6643 or H176 CONJ a young H6082 hart H354 : behold H2009 IJEC , he H2088 DPRO standeth H5975 behind H310 ADV our wall H3796 , he looketh forth H7688 at H4480 PREP the windows H2474 , showing himself H6692 through H4480 PREP the lattice H2762 .
10 My beloved H1730 spoke H6030 , and said H559 unto me , Rise up H6965 , my love H7474 , my fair one H3303 , and come away H1980 .
11 For H3588 CONJ , lo H2009 IJEC , the winter H5638 is past H5674 , the rain H1653 D-NMS is over H2498 and gone H1980 VQQ3MS ;
12 The flowers H5339 appear H7200 VNQ3MP on the earth H776 BD-GFS ; the time H6256 NMS of the singing H2158 of birds is come H5060 , and the voice H6963 W-CMS of the turtle H8449 is heard H8085 VQY1MP in our land H776 ;
13 The fig tree H8384 putteth forth H2590 her green figs H6291 , and the vines H1612 with the tender grape H5563 give H5414 a good smell H7381 CMS . Arise H6965 , my love H7474 , my fair one H3303 , and come away H1980 .
14 O my dove H3123 , that art in the clefts H2288 of the rock H5553 , in the secret H5643 B-CMS places of the stairs H4095 , let me see H7200 thy countenance H4758 , let me hear H8085 thy voice H6963 ; for H3588 CONJ sweet H6156 is thy voice H6963 , and thy countenance H4758 is comely H5000 .
15 Take H270 us the foxes H7776 , the little H6996 foxes H7776 , that spoil H2254 the vines H3754 : for our vines H3754 have tender grapes H5563 .
16 My beloved H1730 is mine , and I H589 W-PPRO-1MS am his : he feedeth H7462 among the lilies H7799 .
17 Until H5704 PREP the day H7945 break H6315 , and the shadows H6752 flee away H5127 , turn H5437 , my beloved H1730 , and be thou like H1819 a roe H6643 or H176 CONJ a young H6082 hart H354 upon H5921 PREP the mountains H2022 CMP of Bether H1336 .
Copy Rights © 2023: biblelanguage.in; This is the Non-Profitable Bible Word analytical Website, Mainly for the Indian Languages. :: About Us .::. Contact Us
×

Alert

×