Bible Versions
Bible Books

Isaiah 25:1 (HOV) Hindi Old BSI Version

1 हे यहोवा, तू मेरा परमेश्वर है; मैं तुझे सराहूंगा, मैं तेरे नाम का धन्यवाद करूंगा; क्योंकि तू ने आश्चर्यकर्म किए हैं, तू ने प्राचीनकाल से पूरी सच्चाई के साथ युक्तियां की हैं।
2 तू ने नगर को डीह, और उस गढ़वाले नगर को खण्डहर कर डाला है; तू ने परदेशियों की राजपुरी को ऐसा उजाड़ा कि वह नगर नहीं रहा; वह फिर कभी बसाया जाएगा।
3 इस कारण बलवन्त राज्य के लोग तेरी महिमा करेंगे; भयंकर अन्यजातियों के नगरों में तेरा भय माना जाएगा।
4 क्योंकि तू संकट में दीनों के लिये गढ़, और जब भयानक लोगों का झोंका भीत पर बौछार के समान होता था, तब तू दरिद्रों के लिये उनकी शरण, और तपन में छाया का स्थान हुआ।
5 जैसे निर्जल देश में बादल की छाया से तपन ठण्डी होती है वेैसे ही तू परदेशियों का कोलाहल और क्रूर लोगों को जयजयकार बन्द करता है।।
6 सेनाओं का यहोवा इसी पर्वत पर सब देशों के लोगों के लिये ऐसी जेवनार करेगा जिस में भांति भांति का चिकना भोजन और निथरा हुआ दाखमधु होगा; उत्तम से उत्तम चिकना भोजन और बहुत ही निथरा हुआ दाखमधु होगा।
7 और जो पर्दा सब देशों के लोगों पर पड़ा है, जो घूंघट सब अन्यजातियों पर लटका हुआ है, उसे वह इसी पर्वत पर नाश करेगा।
8 वह मृत्यु को सदा के लिये नाश करेगा, और प्रभु यहोवा सभों के मुख पर से आंसू पोंछ डालेगा, और अपनी प्रजा की नामधराई सारी पृथ्वी पर से दूर करेगा; क्योंकि यहोवा ने ऐसा कहा है।।
9 और उस समय यह कहा जाएगा, देखो, हमारा परमेश्वर यही है; हम इसी की बाट जोहते आए हैं, कि वह हमारा उद्धार करे। यहोवा यही है; हम उसकी बाट जोहते आए हैं। हम उस से उद्धार पाकर मगन और आनन्दित होंगे।
10 क्योंकि इस पर्वत पर यहोवा का हाथ सर्वदा बना रहेगा और मोआब अपने ही स्थान में ऐसा लताड़ा जाएगा जैसा घूरे में पुआल लताड़ा जाता है।
11 और वह उस में अपने हाथ इस प्रकार फैलाएगा, जैसे कोई तैरते हुए फैलाए; परन्तु वह उसके गर्व को तोड़ेगा; और उसकी चतुराई को निष्फल कर देगा।
12 और उसकी ऊंची ऊंची औश्र दृढ़ शहरपनाहों को वह झुकाएगा और नीचा करेगा, वरन भूमि पर गिराकर मिट्टी में मिला देगा।।
1 O LORD, H3068 thou H859 art my God; H430 I will exalt H7311 thee , I will praise H3034 thy name; H8034 for H3588 thou hast done H6213 wonderful H6382 things; thy counsels H6098 of old H4480 H7350 are faithfulness H530 and truth. H544
2 For H3588 thou hast made H7760 of a city H4480 H5892 a heap; H1530 of a defensed H1219 city H7151 a ruin: H4654 a palace H759 of strangers H2114 to be no city H4480 H5892 ; it shall never H3808 H5769 be built. H1129
3 Therefore H5921 H3651 shall the strong H5794 people H5971 glorify H3513 thee , the city H7151 of the terrible H6184 nations H1471 shall fear H3372 thee.
4 For H3588 thou hast been H1961 a strength H4581 to the poor, H1800 a strength H4581 to the needy H34 in his distress, H6862 a refuge H4268 from the storm H4480 H2230 , a shadow H6738 from the heat H4480 H2721 , when H3588 the blast H7307 of the terrible ones H6184 is as a storm H2230 against the wall. H7023
5 Thou shalt bring down H3665 the noise H7588 of strangers, H2114 as the heat H2721 in a dry place; H6724 even the heat H2721 with the shadow H6738 of a cloud: H5645 the branch H2159 of the terrible ones H6184 shall be brought low. H6030
6 And in this H2088 mountain H2022 shall the LORD H3068 of hosts H6635 make H6213 unto all H3605 people H5971 a feast H4960 of fat things, H8081 a feast H4960 of wines on the lees, H8105 of fat things H8081 full of marrow, H4229 of wines on the lees H8105 well refined. H2212
7 And he will destroy H1104 in this H2088 mountain H2022 the face H6440 of the covering H3875 cast H3874 over H5921 all H3605 people, H5971 and the veil H4541 that is spread H5259 over H5921 all H3605 nations. H1471
8 He will swallow up H1104 death H4194 in victory; H5331 and the Lord H136 GOD H3069 will wipe away H4229 tears H1832 from off H4480 H5921 all H3605 faces; H6440 and the rebuke H2781 of his people H5971 shall he take away H5493 from off H4480 H5921 all H3605 the earth: H776 for H3588 the LORD H3068 hath spoken H1696 it .
9 And it shall be said H559 in that H1931 day, H3117 Lo, H2009 this H2088 is our God; H430 we have waited H6960 for him , and he will save H3467 us: this H2088 is the LORD; H3068 we have waited H6960 for him , we will be glad H1523 and rejoice H8055 in his salvation. H3444
10 For H3588 in this H2088 mountain H2022 shall the hand H3027 of the LORD H3068 rest, H5117 and Moab H4124 shall be trodden down H1758 under H8478 him , even as straw H4963 is trodden down H1758 for the dunghill. H4087
11 And he shall spread forth H6566 his hands H3027 in the midst H7130 of them, as H834 he that swimmeth H7811 spreadeth forth H6566 his hands to swim: H7811 and he shall bring down H8213 their pride H1346 together with H5973 the spoils H698 of their hands. H3027
12 And the fortress H4013 of the high fort H4869 of thy walls H2346 shall he bring down, H7817 lay low, H8213 and bring H5060 to the ground, H776 even to H5704 the dust. H6083
Copy Rights © 2023: biblelanguage.in; This is the Non-Profitable Bible Word analytical Website, Mainly for the Indian Languages. :: About Us .::. Contact Us
×

Alert

×