Bible Versions
Bible Books

Psalms 16 (HOV) Hindi Old BSI Version

1 हे ईश्वर मेरी रक्षा कर, क्योंकि मैं तेरा ही शरणागत हूं।
2 मैं ने परमेश्वर से कहा है, कि तू ही मेरा प्रभु है; तेरे सिवाए मेरी भलाई कहीं नहीं।
3 पृथ्वी पर जो पवित्रा लोग हैं, वे ही आदर के योग्य हैं, और उन्हीं से मैं प्रसन्न हूं।
4 जो पराए देवता के पीछे भागते हैं उनका दु:ख बढ़ जाएगा; मैं उनके लोहूवाले तपावन नहीं तपाऊंगा और उनका नाम अपने ओठों से नहीं लूंगा।।
5 यहोवा मेरा भाग और मेरे कटोरे का हिस्सा है; मेरे बांट को तू स्थिर रखता है।
6 मेरे लिये माप की डोरी मनभावने स्थान में पड़ी, और मेरा भाग मनभावना है।।
7 मैं यहोवा को धन्य कहता हूं, क्योंकि उस ने मुझे सम्मत्ति दी है; वरन मेरा मन भी रात में मुझे शिक्षा देता है।
8 मैं ने यहोवा को निरन्तर अपने सम्मुख रखा है : इसलिये कि वह मेरे दहिने हाथ रहता है मैं कभी डगमगाऊंगा।।
9 इस कारण मेरा हृदय आनन्दित और मेरी आत्मा मगन हुई; मेरा शरीर भी चैन से रहेगा।
10 क्योंकि तू मेरे प्राण को अधोलोक में छोड़ेगा, अपने पवित्रा भक्त को सड़ने देगा।।
11 तू मुझे जीवन का रास्ता दिखाएगा; तेरे निकट आनन्द की भरपूरी है, तेरे दहिने हाथ में सुख सर्वदा बना रहता है।।
1 Michtam H4387 of David. H1732 Preserve H8104 me , O God: H410 for H3588 in thee do I put my trust. H2620
2 O my soul , thou hast said H559 unto the LORD, H3068 Thou H859 art my Lord: H136 my goodness H2896 extendeth not H1077 to H5921 thee;
3 But to the saints H6918 that H834 are in the earth, H776 and to the excellent, H117 in whom is all H3605 my delight. H2656
4 Their sorrows H6094 shall be multiplied H7235 that hasten H4116 after another H312 god : their drink offerings H5262 of blood H4480 H1818 will I not H1077 offer, H5258 nor H1077 take up H5375 H853 their names H8034 into H5921 my lips. H8193
5 The LORD H3068 is the portion H4521 of mine inheritance H2506 and of my cup: H3563 thou H859 maintainest H8551 my lot. H1486
6 The lines H2256 are fallen H5307 unto me in pleasant H5273 places ; yea, H637 I have H5921 a goodly H8231 heritage. H5159
7 I will bless H1288 H853 the LORD, H3068 who H834 hath given me counsel: H3289 my reins H3629 also H637 instruct H3256 me in the night seasons. H3915
8 I have set H7737 the LORD H3068 always H8548 before H5048 me: because H3588 he is at my right hand H4480 H3225 , I shall not H1077 be moved. H4131
9 Therefore H3651 my heart H3820 is glad, H8055 and my glory H3519 rejoiceth: H1523 my flesh H1320 also H637 shall rest H7931 in hope. H983
10 For H3588 thou wilt not H3808 leave H5800 my soul H5315 in hell; H7585 neither H3808 wilt thou suffer H5414 thine Holy One H2623 to see H7200 corruption. H7845
11 Thou wilt show H3045 me the path H734 of life: H2416 in H854 thy presence H6440 is fullness H7648 of joy; H8057 at thy right hand H3225 there are pleasures H5273 forevermore. H5331
Copy Rights © 2023: biblelanguage.in; This is the Non-Profitable Bible Word analytical Website, Mainly for the Indian Languages. :: About Us .::. Contact Us
×

Alert

×