Bible Versions
Bible Books

Micah 5:5 (HOV) Hindi Old BSI Version

1 अब हे बहुत दलों की स्वामिनी, दल बान्ध-बान्धकर इकट्ठी हो, क्योंकि उसने हम लोगों को घेर लिया है; वे इस्राएल के न्यायी के गाल पर सोंटा मारेंगे।
2 हे बेतलेहेम एप्राता, यदि तू ऐसा छोटा है कि यहूदा के हजारों में गिना नहीं जाता, तौभी तुझ में से मेरे लिये एक पुरूष निकलेगा, जो इस्राएलियों में प्रभुता करने वाला होगा; और उसका निकलना प्राचीन काल से, वरन अनादि काल से होता आया है।
3 इस कारण वह उन को उस समय तक त्यागे रहेगा, जब तक जच्चा उत्पन्न करे; तब इस्राएलियों के पास उसके बचे हुए भाई लौट कर उन से मिल जाएंगे।
4 और वह खड़ा हो कर यहोवा की दी हुई शक्ति से, और अपने परमेश्वर यहोवा के नाम के प्रताप से, उनकी चरवाही करेगा। और वे सुरक्षित रहेंगे, क्योंकि अब वह पृथ्वी की छोर तक महान् ठहरेगा॥
5 और वह शान्ति का मूल होगा, जब अश्शूरी हमारे देश पर चढ़ाई करें, और हमारे राजभवनों में पांव धरें, तब हम उनके विरुद्ध सात चरवाहे वरन आठ प्रधान मनुष्य खड़ें करेंगे।
6 और वे अश्शूर के देश को वरन पैठाव के स्थानों तक निम्रोद के देश को तलवार चला कर मार लेंगे; और जब अश्शूरी लोग हमारे देश में आएं, और उसके सिवाने के भीतर पांव धरें, तब वही पुरूष हम को उन से बचाएगा।
7 और याकूब के बचे हुए लोग बहुत राज्यों के बीच ऐसा काम देंगे, जैसा यहोवा की ओर से पड़ने वाली ओस, और घास पर की वर्षा, जो किसी के लिये नहीं ठहरती और मनुष्यों की बाट नहीं जोहती।
8 और याकूब के बचे हुए लोग जातियों में और देश देश के लोगों के बीच ऐसे होंगे जैसे वन पशुओं में सिंह, वा भेड़-बकरियों के झुण्डों में जवान सिंह होता है, क्योंकि जब वह उनके बीच में से जाए, तो लताड़ता और फाड़ता जाएगा, और कोई बचा सकेगा।
9 तेरा हाथ तेरे द्रोहियों पर पड़े, और तेरे सब शत्रु नाश हो जाएं॥
10 यहोवा की यही वाणी है, उस समय मैं तेरे घोड़ों को तेरे बीच में से नाश करूंगा; और तेरे रथों का विनाश करूंगा।
11 ओर मैं तेरे देश के नगरों को भी नाश करूंगा, और तेरे किलों को ढा दूंगा।
12 और मैं तेरे तन्त्र-मन्त्र नाश करूंगा, और तुझ में टोन्हे आगे को रहेंगे।
13 ओर मैं तेरी खुदी हुई मूरतें, और तेरी लाठें, तेरे बीच में से नाश करूंगा; और तू आगे को अपने हाथ की बनाई हुई वस्तुओं को दण्डवत करेगा।
14 और मैं तेरी अशेरा नाम मूरतों को तेरी भूमि में से उखाड़ डालूंगा, और तेरे नगरों का विनाश करूंगा।
15 और मैं अन्यजातियों से जो मेरा कहा नहीं मानतीं, क्रोध और जल जलाहट के साथ पलटा लूंगा॥
1 Now H6258 ADV gather thyself in troops H1413 , O daughter H1323 of troops H1416 : he hath laid H7760 VQQ3MS siege H4692 against H5921 PREP-1MP us : they shall smite H5221 the judge H8199 of Israel H3478 LMS with a rod H7626 upon H5921 PREP the cheek H3895 .
2 But thou H859 W-PPRO-2MS , Bethlehem H1035 Ephratah H672 , though thou be H1961 L-VQFC little H6810 AMS among the thousands H505 of Judah H3063 , yet out of H4480 PREP-2MS thee shall he come forth H3318 VQY3MS unto me that is to be H1961 L-VQFC ruler H4910 in Israel H3478 ; whose goings forth H4163 have been from of old H6924 M-NMS , from everlasting H3117 .
3 Therefore H3651 L-ADV will he give them up H5414 , until H5704 PREP the time H6256 NMS that she which travaileth H3205 hath brought forth H3205 : then the remnant H3499 of his brethren H251 NMP-3MS shall return H7725 unto H5921 PREP the children H1121 of Israel H3478 LMS .
4 And he shall stand H5975 W-VQQ3MS and feed H7462 in the strength H5797 of the LORD H3068 EDS , in the majesty H1347 B-CMS of the name H8034 CMS of the LORD H3068 EDS his God H430 CMP-3MS ; and they shall abide H3427 : for H3588 CONJ now H6258 ADV shall he be great H1431 unto H5704 PREP the ends H657 of the earth H776 GFS .
5 And this H2088 DPRO man shall be H1961 W-VQQ3MS the peace H7965 NMS , when H3588 CONJ the Assyrian H804 GFS shall come H935 VQY3MS into our land H776 : and when H3588 CONJ he shall tread H1869 in our palaces H759 , then shall we raise H6965 against H5921 PREP-3MS him seven H7651 NUM-MS shepherds H7462 , and eight H8083 principal H5257 men H120 .
6 And they shall waste H7489 the land H776 GFS of Assyria H804 GFS with the sword H2719 , and the land H776 GFS of Nimrod H5248 EMS in the entrances H6607 thereof : thus shall he deliver H5337 us from H4480 the Assyrian H804 , when H3588 CONJ he cometh H935 VQY3MS into our land H776 , and when H3588 CONJ he treadeth H1869 within our borders H1366 .
7 And the remnant H7611 of Jacob H3290 shall be H1961 W-VQQ3MS in the midst H7130 of many H7227 AMP people H5971 NMP as a dew H2919 from the LORD H3068 EDS , as the showers H7241 upon H5921 PREP the grass H6212 NMS , that H834 RPRO tarrieth H6960 VPY3MS not H3808 ADV for man H376 L-NMS , nor H3808 W-NADV waiteth H3176 for the sons H1121 L-CMP of men H120 .
8 And the remnant H7611 of Jacob H3290 shall be H1961 W-VQQ3MS among the Gentiles H1471 in the midst H7130 of many H7227 AMP people H5971 NMP as a lion H738 among the beasts H929 of the forest H3293 , as a young lion H3715 among the flocks H5739 of sheep H6629 NMS : who H834 RPRO , if H518 PART he go through H5674 VQQ3MS , both treadeth down H7429 , and teareth in pieces H2963 , and none H369 W-NPAR can deliver H5337 VHPMS .
9 Thine hand H3027 CFS-2MS shall be lifted up H7311 upon H5921 PREP thine adversaries H6862 CMP-2MS , and all H3605 W-CMS thine enemies H341 VQPMP-2MS shall be cut off H3772 .
10 And it shall come to pass H1961 W-VQQ3MS in that H1931 D-PPRO-3MS day H3117 , saith H5002 the LORD H3068 EDS , that I will cut off H3772 thy horses H5483 out of the midst H7130 of thee , and I will destroy H6 thy chariots H4818 :
11 And I will cut off H3772 the cities H5892 of thy land H776 NFS-2MS , and throw down H2040 all H3605 NMS thy strongholds H4013 :
12 And I will cut off H3772 witchcrafts H3785 out of thine hand H3027 ; and thou shalt have H1961 no H3808 NADV more soothsayers H6049 :
13 Thy graven images H6456 also will I cut off H3772 , and thy standing images H4676 out of the midst H7130 of thee ; and thou shalt no H3808 W-NPAR more H5750 ADV worship H7812 the work H4639 of thine hands H3027 .
14 And I will pluck up H5428 thy groves H842 out of the midst H7130 of thee : so will I destroy H8045 thy cities H5892 .
15 And I will execute H6213 vengeance H5359 in anger H639 and fury H2534 upon the heathen H1471 D-NMP , such as H834 RPRO they have not H3808 NADV heard H8085 .
Copy Rights © 2023: biblelanguage.in; This is the Non-Profitable Bible Word analytical Website, Mainly for the Indian Languages. :: About Us .::. Contact Us
×

Alert

×