Bible Versions
Bible Books

Micah 6:15 (HOV) Hindi Old BSI Version

1 जो बात यहोवा कहता है, उसे सुनो : उठ कर, पहाड़ों के साम्हने वादविवाद कर, और टीले भी तेरी सुनने पाएं।
2 हे पहाड़ों, और हे पृथ्वी की अटल नेव, यहोवा का वादविवाद सुनो, क्योंकि यहोवा का अपनी प्रजा के साथ मुकद्दमा है, और वह इस्राएल से वादविवाद करता है॥
3 हे मेरी प्रजा, मैं ने तेरा क्या किया, और क्या कर के मैं ने तुझे उकता दिया है?
4 मेरे विरुद्ध साक्षी दे! मैं तो तुझे मिस्र देश से निकाल ले आया, और दासत्व के घर में से तुझे छुड़ा लाया; और तेरी अगुवाई करने को मूसा, हारून और मरियम को भेज दिया।
5 हे मेरी प्रजा, स्मरण कर, कि मोआब के राजा बालाक ने तेरे विरुद्ध कौन सी युक्ति की? और बोर के पुत्र बिलाम ने उसको क्या सम्मत्ति दी? और शित्तिम से गिल्गाल तक की बातों का स्मरण कर, जिस से तू यहोवा के धर्म के काम समझ सके॥
6 मैं क्या ले कर यहोवा के सम्मुख आऊं, और ऊपर रहने वाले परमेश्वर के साम्हने झुकूं? क्या मैं होमबलि के लिये एक एक वर्ष के बछड़े ले कर उसके सम्मुख आऊं?
7 क्या यहोवा हजारों मेढ़ों से, वा तेल की लाखों नदियों से प्रसन्न होगा? क्या मैं अपने अपराध के प्रायश्चित्त में अपने पहिलौठे को वा अपने पाप के बदले में अपने जन्माए हुए किसी को दूं?
8 हे मनुष्य, वह तुझे बता चुका है कि अच्छा क्या है; और यहोवा तुझ से इसे छोड़ और क्या चाहता है, कि तू न्याय से काम करे, और कृपा से प्रीति रखे, और अपने परमेश्वर के साथ नम्रता से चले?
9 यहोवा इस नगर को पुकार रहा है, और सम्पूर्ण ज्ञान, तेरे नाम का भय मानना है: राजदण्ड की, और जो उसे देने वाला है उसकी बात सुनो!
10 क्या अब तक दुष्ट के घर में दुष्टता से पाया हुआ धन और छोटा एपा घृणित नहीं है?
11 क्या मैं कपट का तराजू और घटबढ़ के बटखरों की थैली ले कर पवित्र ठहर सकता हूं?
12 यहां के धनवान् लोग उपद्रव का काम देखा करते हैं; और यहां के सब रहने वाले झूठ बोलते हैं और उनके मुंह से छल की बातें निकलती हैं।
13 इस कारण मैं तुझे मारते मारते बहुत ही घायल करता हूं, और तेरे पापों के कारण तुझ को उजाड़ डालता हूं।
14 तू खाएगा, परन्तु तृप्त होगा, तेरा पट जलता ही रहेगा; और तू अपनी सम्पत्ति ले कर चलेगा, परन्तु बचा सकेगा, और जो कुछ तू बचा भी ले, उसको मैं तलवार चला कर लुटवा दूंगा।
15 तू बोएगा, परन्तु लवेगा नहीं; तू जलपाई का तेल निकालेगा, परन्तु लगाने पाएगा; और दाख रौंदेगा, परन्तु दाखमधु पीने पाएगा।
16 क्योंकि वे ओम्री की विधियों पर, और अहाब के घराने के सब कामों पर चलते हैं; और तुम उनकी युक्तियों के अनुसार चलते हो; इसलिये मैं तुझे उजाड़ दूंगा, और इस नगर के रहने वालों पर ताली बजवाऊंगा, और तुम मेरी प्रजा की नामधराई सहोगे॥
1 Hear H8085 VQI2MP ye now H4994 IJEC what H834 RPRO the LORD H3068 EDS saith H559 ; Arise H6965 VQI2MS , contend H7378 thou before H854 PREP the mountains H2022 , and let the hills H1389 hear H8085 VQI2MP thy voice H6963 CMS-2MS .
2 Hear H8085 VQI2MP ye , O mountains H2022 NMP , the LORD H3068 EDS \'s controversy H7379 NMS , and ye strong H386 foundations H4146 of the earth H776 NFS : for H3588 CONJ the LORD H3068 L-EDS hath a controversy H7379 NMS with H5973 PREP his people H5971 , and he will plead H3198 with H5973 Israel H3478 .
3 O my people H5971 , what H4100 IPRO have I done H6213 VQQ1MS unto thee ? and wherein H4100 W-IGAT have I wearied H3811 thee ? testify H6030 against me .
4 For H3588 CONJ I brought thee up H5927 out of the land H776 M-NFS of Egypt H4714 EFS , and redeemed H6299 thee out of the house H1004 WM-CMS of servants H5650 NMP ; and I sent H7971 before H6440 L-CMP-2MS thee Moses H4872 , Aaron H175 , and Miriam H4813 .
5 O my people H5971 , remember H2142 VQI2MS now H4994 IJEC what H4100 IPRO Balak H1111 king H4428 NMS of Moab H4124 consulted H3289 , and what H4100 IPRO Balaam H1109 the son H1121 of Beor H1160 answered H6030 him from H4480 PREP Shittim H7851 unto H5704 PREP Gilgal H1537 ; that H4616 L-CONJ ye may know H3045 the righteousness H6666 of the LORD H3068 NAME-4MS .
6 Wherewith H4100 shall I come before H6923 the LORD H3068 EDS , and bow myself H3721 before the high H4791 God H430 ? shall I come before H6923 him with burnt offerings H5930 , with calves H5695 of a year H8141 NFS old H1121 ?
7 Will the LORD H3068 EDS be pleased H7521 with thousands H505 of rams H352 NMP , or with ten thousands H7233 of rivers H5158 of oil H8081 ? shall I give H5414 my firstborn H1060 for my transgression H6588 CMS-1MS , the fruit H6529 NMS of my body H990 CFS-1MS for the sin H2403 of my soul H5315 CFS-1MS ?
8 He hath showed H5046 VHQ3MS thee , O man H120 NMS , what H4100 IPRO is good H2896 ; and what H4100 IPRO doth the LORD H3068 EDS require H1875 of H4480 PREP-2MS thee , but H518 PART to do H6213 VQFC justly H4941 NMS , and to love H157 mercy H2617 NMS , and to walk H1980 humbly H6800 with H5973 PREP thy God H430 ?
9 The LORD H3068 EDS \'s voice H6963 CMS crieth H7121 VQY3MS unto the city H5892 L-NMS , and the man of wisdom H8454 W-NFS shall see H7200 thy name H8034 CMS-2MS : hear H8085 VQI2MP ye the rod H4294 , and who H4310 W-IPRO hath appointed H3259 it .
10 Are there H786 yet H5750 ADV the treasures H214 CMP of wickedness H7562 NMS in the house H1004 CMS of the wicked H7563 AMS , and the scant H7332 measure H374 that is abominable H2194 ?
11 Shall I count them pure H2135 with the wicked H7562 NMS balances H3976 , and with the bag H3599 of deceitful H4820 NFS weights H68 CMP ?
12 For H834 RPRO the rich men H6223 thereof are full H4390 VQQ3MP of violence H2555 AMS , and the inhabitants H3427 thereof have spoken H1696 lies H8267 NMS , and their tongue H3956 W-CMS-3MP is deceitful H7423 in their mouth H6310 .
13 Therefore also H1571 W-CONJ will I H589 PPRO-1MS make thee sick H2470 in smiting H5221 thee , in making thee desolate H8074 because of H5921 PREP thy sins H2403 .
14 Thou H859 PPRO-2MS shalt eat H398 VQY2MS , but not H3808 W-NPAR be satisfied H7646 ; and thy casting down H3445 shall be in the midst H7130 of thee ; and thou shalt take hold H5253 , but shalt not H3808 W-NPAR deliver H6403 ; and that which H834 W-RPRO thou deliverest H6403 VPY3FS will I give up H5414 to the sword H2719 .
15 Thou H859 PPRO-2MS shalt sow H2232 , but thou shalt not H3808 W-NPAR reap H7114 ; thou H859 PPRO-2MS shalt tread H1869 the olives H2132 NMS , but thou shalt not H3808 W-NPAR anoint H5480 thee with oil H8081 NMS ; and sweet wine H8492 , but shalt not H3808 W-NPAR drink H8354 wine H3196 .
16 For the statutes H2708 CFP of Omri H6018 are kept H8104 , and all H3605 W-CMS the works H4639 M-CMS of the house H1004 CMS of Ahab H256 , and ye walk H1980 in their counsels H4156 ; that H4616 L-CONJ I should make H5414 thee a desolation H8047 , and the inhabitants H3427 thereof a hissing H8322 : therefore ye shall bear H5375 the reproach H2781 of my people H5971 .
Copy Rights © 2023: biblelanguage.in; This is the Non-Profitable Bible Word analytical Website, Mainly for the Indian Languages. :: About Us .::. Contact Us
×

Alert

×