|
|
1. सर्वशक्तिमान परमेश्वर यहोवा ने कहा है, और उदयाचल से लेकर अस्ताचल तक पृथ्वी के लोगों को बुलाया है।
|
1. A Psalm H4210 of Asaph H623 . The mighty H410 God H430 , even the LORD H3068 , hath spoken H1696 , and called H7121 the earth H776 from the rising H4480 H4217 of the sun H8121 unto H5704 the going down H3996 thereof.
|
2. सिय्योन से, जो परम सुन्दर है, परमेश्वर ने अपना तेज दिखाया है।
|
2. Out of Zion H4480 H6726 , the perfection H4359 of beauty H3308 , God H430 hath shined H3313 .
|
3. हमारा परमेश्वर आएगा और चुपचाप न रहेगा, आग उसके आगे-आगे भस्म करती जाएगी; और उसके चारों ओर बड़ी आँधी चलेगी।
|
3. Our God H430 shall come H935 , and shall not H408 keep silence H2790 : a fire H784 shall devour H398 before H6440 him , and it shall be very H3966 tempestuous H8175 round about H5439 him.
|
4. वह अपनी प्रजा का न्याय करने के लिये ऊपर के आकाश को और पृथ्वी को भी पुकारेगा*:
|
4. He shall call H7121 to H413 the heavens H8064 from above H4480 H5920 , and to H413 the earth H776 , that he may judge H1777 his people H5971 .
|
5. “मेरे भक्तों को मेरे पास इकट्ठा करो, जिन्होंने बलिदान चढ़ाकर मुझसे वाचा बाँधी है!”
|
5. Gather my saints together H622 H2623 unto me ; those that have made H3772 a covenant H1285 with me by H5921 sacrifice H2077 .
|
6. और स्वर्ग उसके धर्मी होने का प्रचार करेगा क्योंकि परमेश्वर तो आप ही न्यायी है। (सेला) (भजन 97:6, इब्रा. 12:23)
|
6. And the heavens H8064 shall declare H5046 his righteousness H6664 : for H3588 God H430 is judge H8199 himself H1931 . Selah H5542 .
|
7. “हे मेरी प्रजा, सुन, मैं बोलता हूँ, और हे इस्राएल, मैं तेरे विषय साक्षी देता हूँ। परमेश्वर तेरा परमेश्वर मैं ही हूँ।
|
7. Hear H8085 , O my people H5971 , and I will speak H1696 ; O Israel H3478 , and I will testify H5749 against thee: I H595 am God H430 , even thy God H430 .
|
8. मैं तुझ पर तेरे बलियों के विषय दोष नहीं लगाता, तेरे होमबलि तो नित्य मेरे लिये चढ़ते हैं।
|
8. I will not H3808 reprove H3198 thee for H5921 thy sacrifices H2077 or thy burnt offerings H5930 , to have been continually H8548 before H5048 me.
|
9. मैं न तो तेरे घर से बैल न तेरे पशुशालाओं से बकरे ले लूँगा।
|
9. I will take H3947 no H3808 bullock H6499 out of thy house H4480 H1004 , nor he goats H6260 out of thy folds H4480 H4356 .
|
10. क्योंकि वन के सारे जीव-जन्तु और हजारों पहाड़ों के जानवर मेरे ही हैं।
|
10. For H3588 every H3605 beast H2416 of the forest H3293 is mine, and the cattle H929 upon a thousand H505 hills H2042 .
|
11. पहाड़ों के सब पक्षियों को मैं जानता हूँ, और मैदान पर चलने-फिरनेवाले जानवर मेरे ही हैं।
|
11. I know H3045 all H3605 the fowls H5775 of the mountains H2022 : and the wild beasts H2123 of the field H7704 are mine H5978 .
|
12. “यदि मैं भूखा होता तो तुझ से न कहता; क्योंकि जगत और जो कुछ उसमें है वह मेरा है*। (प्रेरि. 17:25, 1 कुरि. 10:26)
|
12. If H518 I were hungry H7456 , I would not H3808 tell H559 thee: for H3588 the world H8398 is mine , and the fullness H4393 thereof.
|
13. क्या मैं बैल का माँस खाऊँ, या बकरों का लहू पीऊँ?
|
13. Will I eat H398 the flesh H1320 of bulls H47 , or drink H8354 the blood H1818 of goats H6260 ?
|
14. परमेश्वर को धन्यवाद ही का बलिदान चढ़ा, और परमप्रधान के लिये अपनी मन्नतें पूरी कर; (इब्रा. 13:15, सभो. 5:4-5)
|
14. Offer H2076 unto God H430 thanksgiving H8426 ; and pay H7999 thy vows H5088 unto the most High H5945 :
|
15. और संकट के दिन मुझे पुकार; मैं तुझे छुड़ाऊँगा, और तू मेरी महिमा करने पाएगा।”
|
15. And call upon H7121 me in the day H3117 of trouble H6869 : I will deliver H2502 thee , and thou shalt glorify H3513 me.
|
16. परन्तु दुष्ट से परमेश्वर कहता है: “तुझे मेरी विधियों का वर्णन करने से क्या काम? तू मेरी वाचा की चर्चा क्यों करता है?
|
16. But unto the wicked H7563 God H430 saith H559 , What H4100 hast thou to do to declare H5608 my statutes H2706 , or that thou shouldest take H5375 my covenant H1285 in H5921 thy mouth H6310 ?
|
17. तू तो शिक्षा से बैर करता, और मेरे वचनों को तुच्छ जानता है।
|
17. Seeing thou H859 hatest H8130 instruction H4148 , and castest H7993 my words H1697 behind H310 thee.
|
18. जब तूने चोर को देखा, तब उसकी संगति से प्रसन्न हुआ; और परस्त्रीगामियों के साथ भागी हुआ।”
|
18. When H518 thou sawest H7200 a thief H1590 , then thou consentedst H7521 with H5973 him , and hast been partaker H2506 with H5973 adulterers H5003 .
|
19. “तूने अपना मुँह बुराई करने के लिये खोला, और तेरी जीभ छल की बातें गढ़ती है।
|
19. Thou givest H7971 thy mouth H6310 to evil H7451 , and thy tongue H3956 frameth H6775 deceit H4820 .
|
20. तू बैठा हुआ अपने भाई के विरुद्ध बोलता; और अपने सगे भाई की चुगली खाता है।
|
20. Thou sittest H3427 and speakest H1696 against thy brother H251 ; thou slanderest H5414 H1848 thine own mother H517 's son H1121 .
|
21. यह काम तूने किया, और मैं चुप रहा; इसलिए तूने समझ लिया कि परमेश्वर बिल्कुल मेरे समान है। परन्तु मैं तुझे समझाऊँगा, और तेरी आँखों के सामने सब कुछ अलग-अलग दिखाऊँगा।”
|
21. These H428 things hast thou done H6213 , and I kept silence H2790 ; thou thoughtest H1819 that I was H1961 altogether H1961 such a one as thyself H3644 : but I will reprove H3198 thee , and set them in order H6186 before thine eyes H5869 .
|
22. “हे परमेश्वर को भूलनेवालो* यह बात भली भाँति समझ लो, कहीं ऐसा न हो कि मैं तुम्हें फाड़ डालूँ, और कोई छुड़ानेवाला न हो।
|
22. Now H4994 consider H995 this H2063 , ye that forget H7911 God H433 , lest H6435 I tear you in pieces H2963 , and there be none H369 to deliver H5337 .
|
23. धन्यवाद के बलिदान का चढ़ानेवाला मेरी महिमा करता है; और जो अपना चरित्र उत्तम रखता है उसको मैं परमेश्वर का उद्धार दिखाऊँगा!” (इब्रा. 13:15) PE
|
23. Whoso offereth H2076 praise H8426 glorifieth H3513 me : and to him that ordereth H7760 his conversation H1870 aright will I show H7200 the salvation H3468 of God H430 .
|