Bible Versions
Bible Books

Isaiah 47:1 (ERVHI) Easy to Read Version - Hindi

1 “हे बाबुल की कुमारी पुत्री, नीचे धूल में गिर जा और वहाँ पर बैठ जा! अब तू रानी नहीं है! लोग अब तुझको कोमल और सुन्दर नहीं कहा करेंगे।
2 अब तुझको अपना कोमल वस्त्र उतार कर कठिन परिश्रम करना चाहिए। अब तू चक्की ले और उस पर आटा पीस। तू अपना घाघरा इतना ऊपर उठा कि लोगों को तेरी टाँगे दिखने लग जाये और नंगी टाँगों से तू नदी पार कर। तू अपना देश छोड़ दे!
3 लोग तेरे शरीर को देखेंगे और वे तेरा भोग करेंगे। तू अपमानित होग0ी। मैं तुझसे तेरे बुरे कर्मों का मोल दिलवाऊँगा जो तूने किये हैं। तेरी सहायता को कोई भी व्यक्ति आगे नहीं आयेगा।”
4 “मेरे लोग कहते हैं, “परमेश्वर हम लोगों को बचाता है। उसका नाम, इस्राएल का पवित्र सर्वशक्तिमान है।”
5 यहोवा कहता है, हे बाबुल, तू बैठ जा और कुछ भी मत कह। बाबुल की पुत्री, चली जा अन्धेरे में। क्यों क्योंकि अब तू और अधिक “राज्यों की रानी” नहीं कहलायेगी।
6 “मैंने अपने लोगों पर क्रोध किया था। ये लोग मेरे अपने थे, किन्तु मैं क्रोधित था, इसलिए मैंने उनको अपमानित किया। मैंने उन्हें तुझको दे दिया, और तूने उन्हें दण्ड दिया। तूने उन पर कोई करूणा नहीं दर्शायी और तूने उन बूढ़ों पर भी बहुत कठिन काम का जुआ लाद दिया।
7 तू कहा करती थी, “मैं अमर हूँ। मैं सदा रानी रहूँगी।” किन्तु तूने उन बुरी बातों पर ध्यान नहीं दिया जिन्हें तूने उन लोगों के साथ किया था। तूने कभी नहीं सोचा कि बाद में क्या होगा।
8 इसलिए अब, “मनोहर स्त्री,” मेरी बात तू सुन ले! तू निज को सुरक्षित जान और अपने आप से कह।” “केवल मैं ही महत्त्वपूर्ण व्यक्ति हूँ। मेरे समान कोई दूसरा बड़ा नहीं है। मुझको कभी भी विधवा नहीं होना है। मेरे सदैव बच्चे होते रहेंगे।”
9 ये दो बातें तेरे साथ में घटित होंगी: प्रथम, तेरे बच्चे तुझसे छूट जायेंगे और फिर तेरा पति भी तुझसे छूट जायेगा। हाँ, ये बातें तेरे साथ अवश्य घटेंगी। तेरे सभी जादू और शक्तिशाली टोने तुझको नहीं बचा पायेंगे।
10 तू बुरे काम करती है, फिर भी तू अपने को सुरक्षित समझती है। तू कहा करती है कि तेरे बुरे काम को कोई नहीं देखता। तू बुरे काम करती है किन्तु तू सोचती है कि तेरी बुद्धि और तेरा ज्ञान तुझको बचा लेंगे। तू स्वयं को सोचती है कि बस एक तू ही महत्त्वपूर्ण है। तेरे जैसा और कोई भी दूसरा नहीं है।”
11 “किन्तु तुझ पर विपत्तियाँ आयेंगी। तू नहीं जानती कि यह कब हो जायेगा, किन्तु विनाश रहा है। तू उन विपत्तियों को रोकने के लिये कुछ भी नहीं कर पायेगी। तेरा विनाश इतना शीघ्र होगा कि तुझको पता तक भी चलेगा कि क्या कुछ तेरे साथ घट गया।
12 जादू और टोने को सीखने में तूने कठिन श्रम करते हुए जीवन बिता दिया। सो अब अपने जादू और टोने को चला। सम्भव है, टोने-टोटके तुझको बचा ले। सम्भव है, उनसे तू किसी को डरा दे।
13 तेरे पास बहुत से सलाहकार हैं। क्या तू उनकी सलाहों से तंग चुकी है तो फिर उन लोगों को जो सितारे पढ़ते हैं, बाहर भेज। जो बता सकते हैं महीना कब शुरू होता है। सो सम्भव है वे तुझको बता पाये कि तुझ पर कब विपत्तियाँ पड़ेंगी।
14 किन्तु वे लोग तो स्वयं अपने को भी बचा नहीं पायेंगे। वे घास के तिनकों जैसे भक से जल जायेंगे। वे इतने शीघ्र जलेंगे कि अंगार तक कोई नहीं बचेगा जिसमें रोटी सेकी जा सके। कोई आग तक नहीं बचेगी जिसके पास बैठ कर वे खुद को गर्मा ले।
15 ऐसा ही हर वस्तु के साथ में घटेगा जिनके लिये तूने कड़ी मेहनत की। तेरे जीवन भर जिन से तेरा व्यापार रहा, वे ही व्यक्ति तुझे त्याग जायेंगे। हर कोई अपनी-अपनी राह चला जायेगा। कोई भी व्यक्ति तुझको बचाने को नहीं बचेगा।”
1 Come down H3381 , and sit H3427 in H5921 PREP the dust H6083 NMS , O virgin H1330 daughter H1323 CFS of Babylon H894 LFS , sit H3427 on the ground H776 LD-NFS : there is no H369 NPAR throne H3678 , O daughter H1323 CFS of the Chaldeans H3778 TMP : for H3588 CONJ thou shalt no H3808 NADV more H3254 be called H7121 tender H7390 and delicate H6028 .
2 Take H3947 the millstones H7347 , and grind H2912 meal H7058 : uncover H1540 thy locks H6777 , make bare H2834 the leg H7640 , uncover H1540 the thigh H7785 , pass over H5674 the rivers H5104 .
3 Thy nakedness H6172 shall be uncovered H1540 , yea H1571 CONJ , thy shame H2781 shall be seen H7200 : I will take H3947 vengeance H5359 , and I will not H3808 W-NPAR meet H6293 thee as a man H120 .
4 As for our redeemer H1350 , the LORD H3068 EDS of hosts H6635 is his name H8034 CMS-3MS , the Holy One H6918 of Israel H3478 LMS .
5 Sit H3427 thou silent H1748 , and get H935 thee into darkness H2822 , O daughter H1323 CFS of the Chaldeans H3778 TMP : for H3588 CONJ thou shalt no H3808 NADV more H3254 be called H7121 , The lady H1404 of kingdoms H4467 .
6 I was wroth H7107 with H5921 PREP my people H5971 , I have polluted H2490 mine inheritance H5159 , and given H5414 them into thine hand H3027 : thou didst show H7760 them no H3808 NADV mercy H7356 ; upon H5921 PREP the ancient H2205 PFS hast thou very H3966 ADV heavily laid H3513 thy yoke H5923 .
7 And thou saidst H559 , I shall be H1961 VQY1MS a lady H1404 forever H5769 L-NMS : so that H5704 PREP thou didst not H3808 NADV lay H7760 these H428 PMP things to H5921 PREP thy heart H3820 , neither H3808 NADV didst remember H2142 the latter end H319 of it .
8 Therefore hear H8085 now H6258 W-ADV this H2063 DPRO , thou that art given to pleasures H5719 , that dwellest H3427 carelessly H983 L-NMS , that sayest H559 in thine heart H3824 , I H589 PPRO-1MS am , and none else beside H657 me ; I shall not H3808 NADV sit H3427 as a widow H490 NFS , neither H3808 W-NADV shall I know H3045 VQY1MS the loss of children H7908 :
9 But these H428 PMP two H8147 ONUM things shall come H935 to thee in a moment H7281 NMS in one H259 MMS day H3117 B-NMS , the loss of children H7908 , and widowhood H489 : they shall come H935 VQQ3MP upon H5921 thee in their perfection H8537 for the multitude H7230 of thy sorceries H3785 , and for the great H3966 ADV abundance H6109 of thine enchantments H2267 .
10 For thou hast trusted H982 in thy wickedness H7451 : thou hast said H559 VQQ2FS , None H369 NPAR seeth H7200 me . Thy wisdom H2451 and thy knowledge H1847 , it H1931 PPRO-3FS hath perverted H7725 thee ; and thou hast said H559 in thine heart H3820 , I H589 PPRO-1MS am , and none else beside H657 me .
11 Therefore shall evil H7451 AFS come H935 upon H5921 thee ; thou shalt not H3808 NADV know H3045 from whence it riseth H7837 : and mischief H1943 shall fall H5307 upon H5921 thee ; thou shalt not H3808 NADV be able H3201 to put it off H3722 : and desolation H7722 NFS shall come H935 upon H5921 thee suddenly H6597 ADV , which thou shalt not H3808 NADV know H3045 .
12 Stand H5975 now H4994 IJEC with thine enchantments H2267 , and with the multitude H7230 of thy sorceries H3785 , wherein H834 B-RPRO thou hast labored H3021 from thy youth H5271 ; if so be H194 ADV thou shalt be able H3201 to profit H3276 , if so be H194 ADV thou mayest prevail H6206 .
13 Thou art wearied H3811 in the multitude H7230 of thy counsels H6098 . Let now H4994 IJEC the astrologers H1895 , the stargazers H3556 , the monthly H2320 prognosticators H3045 , stand up H5975 , and save H3467 thee from these things that shall come H935 VQY3MP upon H5921 thee .
14 Behold H2009 IJEC , they shall be H1961 VQQ3MP as stubble H7179 ; the fire H784 CMS shall burn H8313 them ; they shall not H3808 ADV deliver H5337 themselves H5315 CFS-3MP from the power H3027 M-GFS of the flame H3852 : there shall not H369 NPAR be a coal H1513 to warm H2552 at , nor fire H217 to sit H3427 L-VQFC before H5048 it .
15 Thus H3651 ADV shall they be H1961 VQQ3MP unto thee with whom H834 RPRO thou hast labored H3021 , even thy merchants H5503 , from thy youth H5271 : they shall wander H8582 every one H376 NMS to his quarter H5676 ; none H369 NPAR shall save H3467 thee .
Copy Rights © 2023: biblelanguage.in; This is the Non-Profitable Bible Word analytical Website, Mainly for the Indian Languages. :: About Us .::. Contact Us
×

Alert

×