Bible Books

:
1

1. {झूठा नबी हनन्याह} PS यहूदा में सिदकिय्याह के राज्यकाल के चौथे वर्ष के पाँचवें महीने में हनन्याह नबी ने मुझसे बात की। हनन्याह अज्जूर नामक व्यक्ति का पुत्र था। हनन्याह गिबोन नगर का रहने वाला था। हनन्याह ने जब मुझसे बातें की, तब वह यहोवा के मन्दिर में था। याजक और सभी लोग भी वहाँ थे। हनन्याह ने जो कहा वह यह है:
1. And it came to pass H1961 the same H1931 year H8141 , in the beginning H7225 of the reign H4467 of Zedekiah H6667 king H4428 of Judah H3063 , in the fourth H7243 year H8141 , and in the fifth H2549 month H2320 , that Hananiah H2608 the son H1121 of Azur H5809 the prophet H5030 , which H834 was of Gibeon H4480 H1391 , spoke H559 unto H413 me in the house H1004 of the LORD H3068 , in the presence H5869 of the priests H3548 and of all H3605 the people H5971 , saying H559 ,
2. “इस्राएल के लोगों का परमेश्वर सर्वशक्तिमान यहोवा यह कहता है, ‘मैं उस जुवे को तोड़ डालूँगा जिसे बाबुल के राजा ने यहूदा के लोगों पर रखा है।
2. Thus H3541 speaketh H559 the LORD H3068 of hosts H6635 , the God H430 of Israel H3478 , saying H559 , I have broken H7665 H853 the yoke H5923 of the king H4428 of Babylon H894 .
3. दो वर्ष पूरे होने के पहले मैं उन चीज़ों को वापस ले आऊँगा जिन्हें बाबुल का राजा नबूकदनेस्सर यहोवा के मन्दिर से ले गया है। नबूकदनेस्सर उन चीज़ों को बाबुल ले गया है। किन्तु मैं उन्हें यरूशलेम वापस ले आऊँगा।
3. Within H5750 two full years H8141 H3117 will I H589 bring again H7725 into H413 this H2008 place H4725 H853 all H3605 the vessels H3627 of the LORD H3068 's house H1004 , that H834 Nebuchadnezzar H5019 king H4428 of Babylon H894 took away H3947 from H4480 this H2008 place H4725 , and carried H935 them to Babylon H894 :
4. मैं यहूदा के राजा यकोन्याह को भी वापस यहाँ ले आऊँगा। यकोन्याह, यहोयाकीम का पुत्र है मैं उन सभी यहूदा के लोगों को वापस लाऊँगा जिन्हें नबूकदनेस्सर ने अपना घर छोड़ने और बाबुल जाने को विवश किया।’ यह सन्देश यहोवा का है। ‘अत: मैं उस जुवे को तोड़ दूँगा जिसे बाबुल के राजा ने यहूदा के लोगों पर रखा हैं!’ ” PEPS
4. And I H589 will bring again H7725 to H413 this H2008 place H4725 Jeconiah H3204 the son H1121 of Jehoiakim H3079 king H4428 of Judah H3063 , with all H3605 the captives H1546 of Judah H3063 , that went H935 into Babylon H894 , saith H5002 the LORD H3068 : for H3588 I will break H7665 H853 the yoke H5923 of the king H4428 of Babylon H894 .
5. तब यिर्मयाह नबी ने हनन्याह नबी से यह कहा: वे यहोवा के मन्दिर में खड़े थे। याजक और वहाँ के सभी लोग यिर्मयाह का कहा हुआ सुन सकते थे।
5. Then the prophet H5030 Jeremiah H3414 said H559 unto H413 the prophet H5030 Hananiah H2608 in the presence H5869 of the priests H3548 , and in the presence H5869 of all H3605 the people H5971 that stood H5975 in the house H1004 of the LORD H3068 ,
6. यिर्मयाह ने हनन्याह से कहा, “आमीन! मुझे आशा है कि यहोवा निश्चय ही ऐसा करेगा! मुझे आशा है कि यहोवा उस सन्देश को सच घटित करेगा जो तुम देते हो। मुझे आशा है कि यहोवा अपने मन्दिर की चीज़ों को बाबुल से इस स्थान पर वापस लायेगा और मुझे आशा है कि यहोवा उन सभी लोगों को इस स्थान पर वापस लाएगा जो अपने घरों को छोड़ने को विवश किये गए थे। PEPS
6. Even the prophet H5030 Jeremiah H3414 said H559 , Amen H543 : the LORD H3068 do H6213 so H3651 : the LORD H3068 perform H6965 H853 thy words H1697 which H834 thou hast prophesied H5012 , to bring again H7725 the vessels H3627 of the LORD H3068 's house H1004 , and all H3605 that is carried away captive H1473 , from Babylon H4480 H894 into H413 this H2008 place H4725 .
7. “किन्तु हनन्याह वह सुनो जो मुझे कहना चाहिये। वह सुनो जो मैं सभी लोगों से कहता हूँ।
7. Nevertheless H389 hear H8085 thou now H4994 this H2008 word H1697 that H834 I H595 speak H1696 in thine ears H241 , and in the ears H241 of all H3605 the people H5971 ;
8. हनन्याह हमारे और तुम्हारे नबी होने के बहुत पहले भी नबी थे। उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि युद्ध, भूखमरी और भयंकर बीमारियाँ अनेक देशों और राज्यों में आयेंगी।
8. The prophets H5030 that H834 have been H1961 before H6440 me and before H6440 thee of H4480 old H5769 prophesied H5012 both against H413 many H7227 countries H776 , and against H5921 great H1419 kingdoms H4467 , of war H4421 , and of evil H7451 , and of pestilence H1698 .
9. किन्तु उस नबी की जाँच यह जानने के लिये होनी चाहिये कि उसे यहोवा ने सचमुच भेजा है जो यह कहता है कि हम लोग शान्तिपूर्वक रहेंगे। यदि उस नबी का सन्देश सच घटित होता है तो लोग समझ सकते हैं कि सत्य ही वह यहोवा द्वारा भेजा गया है।” PEPS
9. The prophet H5030 which H834 prophesieth H5012 of peace H7965 , when the word H1697 of the prophet H5030 shall come to pass H935 , then shall the prophet H5030 be known H3045 , that H834 the LORD H3068 hath truly H571 sent H7971 him.
10. यिर्मयाह अपने गर्दन पर एक जुवा रखे थे। तब हनन्याह नबी ने उस जुवे को यिर्मयाह की गर्दन से उतार लिया। हनन्याह ने उस जुवे को तोड़ डाला।
10. Then Hananiah H2608 the prophet H5030 took H3947 H853 the yoke H4133 from off H4480 H5921 the prophet H5030 Jeremiah H3414 's neck H6677 , and broke H7665 it.
11. तब हनन्याह सभी लोग के सामने बोला। उसने कहा, “यहोवा कहता है, ‘इसी तरह मैं बाबुल के राजा नबूकदनेस्सर के जुवे को तोड़ दूँगा। उसने उस जुवे को विश्व के सभी राष्ट्रों पर रखा है। किन्तु मैं उस जुवे को दो वर्ष बीतने से पहले ही तोड़ दूँगा।’ ” PEPS हनन्याह के वह कहने के बाद यिर्मयाह मन्दिर को छोड़कर चला गया। PEPS
11. And Hananiah H2608 spoke H559 in the presence H5869 of all H3605 the people H5971 , saying H559 , Thus H3541 saith H559 the LORD H3068 ; Even so H3602 will I break H7665 H853 the yoke H5923 of Nebuchadnezzar H5019 king H4428 of Babylon H894 from H4480 H5921 the neck H6677 of all H3605 nations H1471 within the space of H5750 two full years H8141 H3117 . And the prophet H5030 Jeremiah H3414 went H1980 his way H1870 .
12. तब यहोवा का सन्देश यिर्मयाह को मिला। यह तब हुआ जब हनन्याह ने यिर्मयाह की गर्दन से जुवे को उतार लिया था और उसे तोड़ डाला था।
12. Then the word H1697 of the LORD H3068 came H1961 unto H413 Jeremiah H3414 the prophet , after that H310 Hananiah H2608 the prophet H5030 had broken H7665 H853 the yoke H4133 from off H4480 H5921 the neck H6677 of the prophet H5030 Jeremiah H3414 , saying H559 ,
13. यहोवा ने यिर्मयाह से कहा, “जाओ और हनन्याह से कहो, ‘यहोवा जो कहता है, वह यह है: तुमने एक काठ का जुवा तोड़ा है। किन्तु मैं काठ की जगह एक लोहे का जुवा बनाऊँगा।’
13. Go H1980 and tell H559 H413 Hananiah H2608 , saying H559 , Thus H3541 saith H559 the LORD H3068 ; Thou hast broken H7665 the yokes H4133 of wood H6086 ; but thou shalt make H6213 for H8478 them yokes H4133 of iron H1270 .
14. इस्राएल का परमेश्वर सर्वशक्तिमान यहोवा कहता है, ‘मैं इन सभी राष्ट्रों की गर्दन पर लोहे का जुवा रखूँगा। मैं यह बाबुल के राजा नबूकदनेस्सर की उनसे सेवा कराने के लिये करूँगा और वे उसके दास होंगे। मैं नबूकदनेस्सर को जंगली जानवरों पर भी शासन का अधिकार दूँगा।’ ” PEPS
14. For H3588 thus H3541 saith H559 the LORD H3068 of hosts H6635 , the God H430 of Israel H3478 ; I have put H5414 a yoke H5923 of iron H1270 upon H5921 the neck H6677 of all H3605 these H428 nations H1471 , that they may serve H5647 H853 Nebuchadnezzar H5019 king H4428 of Babylon H894 ; and they shall serve H5647 him : and I have given H5414 him H853 the beasts H2416 of the field H7704 also H1571 .
15. तब यिर्मयाह नबी ने हनन्याह नबी से कहा, “हनन्याह, सुनो! यहोवा ने तुझे नहीं भेजा। यहोवा ने तुम्हें नहीं भेजा किन्तु तुमने यहूदा के लोगों को झूठ में विश्वास कराया है।
15. Then said H559 the prophet H5030 Jeremiah H3414 unto H413 Hananiah H2608 the prophet H5030 , Hear H8085 now H4994 , Hananiah H2608 ; The LORD H3068 hath not H3808 sent H7971 thee ; but thou H859 makest H853 this H2008 people H5971 to trust H982 in H5921 a lie H8267 .
16. अत: यहोवा जो कहता है, वह यह है, ‘हनन्याह मैं तुम्हें शीघ्र ही इस संसार से उठा लूँगा। तुम इस वर्ष मरोगे। क्यों क्योंकि तुमने लोगों को यहोवा के विरुद्ध जाने की शिक्षा दी है।’ ” PEPS
16. Therefore H3651 thus H3541 saith H559 the LORD H3068 ; Behold H2009 , I will cast H7971 thee from off H4480 H5921 the face H6440 of the earth H127 : this year H8141 thou H859 shalt die H4191 , because H3588 thou hast taught H1696 rebellion H5627 against H413 the LORD H3068 .
17. हनन्याह उसी वर्ष के सातवें महीने मर गया। PE
17. So Hananiah H2608 the prophet H5030 died H4191 the same H1931 year H8141 in the seventh H7637 month H2320 .
Copy Rights © 2023: biblelanguage.in; This is the Non-Profitable Bible Word analytical Website, Mainly for the Indian Languages. :: About Us .::. Contact Us
×

Alert

×