|
|
1. {ऐ नष्ट हुआ} PS तब यहोवा ने यहोशू से कहा, “डरो नहीं। साह न छोड़ो. अपने सभी सैनिकों को ऐ ले जाओ। मैं ऐ के राजा को हराने में तुम्हारी सहायता करूँगा। मैं उसकी प्रजा को, उसके नगर को और उसकी धरती को तुम्हें दे रहा हूँ।
|
1. And the LORD H3068 said H559 unto H413 Joshua H3091 , Fear H3372 not H408 , neither H408 be thou dismayed H2865 : take H3947 H853 all H3605 the people H5971 of war H4421 with H5973 thee , and arise H6965 , go up H5927 to Ai H5857 : see H7200 , I have given H5414 into thy hand H3027 H853 the king H4428 of Ai H5857 , and his people H5971 , and his city H5892 , and his land H776 :
|
2. तुम ऐ और उसके राजा के साथ वही करोगे, जो तुमने यरीहो और उसके राजा के साथ किया। केवल इस बार तुम नगर की सारी सम्पत्ति और पशु—धन लोगे और अपने पास रखोगे। फिर तुम अपने लोगों के साथ उसका बँटवारा करोगे। अब तुम अपने कुछ सैनिकों को नगर के पीछे छिपने का आदेश दो।” PEPS
|
2. And thou shalt do H6213 to Ai H5857 and her king H4428 as H834 thou didst H6213 unto Jericho H3405 and her king H4428 : only H7535 the spoil H7998 thereof , and the cattle H929 thereof , shall ye take for a prey H962 unto yourselves: lay H7760 thee an ambush H693 for the city H5892 behind H4480 H310 it.
|
3. इसलिए यहोशू अपन पूरी सेना को ऐ की ओर ले गया। तब यहोशू ने अपने सर्वोत्तम तीस हजार सैनिक चुने। उसने इन्हें रात को बाहर भेज दिया।
|
3. So Joshua H3091 arose H6965 , and all H3605 the people H5971 of war H4421 , to go up H5927 against Ai H5857 : and Joshua H3091 chose out H977 thirty H7970 thousand H505 mighty H1368 men H376 of valor H2428 , and sent them away H7971 by night H3915 .
|
4. यहोशू ने उनको यह आदेश दिया: “मैं जो कह रहा हूँ, उसे सावधानी से सुनो। तुम्हें नगर के पीछे के क्षेत्र में छिपे रहना चाहिए। आक्रमण के समय की प्रतीक्षा करो। नगर से बहुत दूर न जाओ। सावधानी से देखते रहो और तैयार रहो।
|
4. And he commanded H6680 them, saying H559 , Behold H7200 , ye H859 shall lie in wait H693 against the city H5892 , even behind H4480 H310 the city H5892 : go H7368 not H408 very H3966 far from H4480 the city H5892 , but be H1961 ye all H3605 ready H3559 :
|
5. मैं सैनिकों को अपने साथ नगर की ओर आक्रमण के लिये ले जाऊँगा। हम लोगों के विरुद्ध लड़ने के लिये नगर के लोग बाहर आएंगे। हम लोग मुड़ेंगे और पहले की तरह भाग खड़े होंगे।
|
5. And I H589 , and all H3605 the people H5971 that H834 are with H854 me , will approach H7126 unto H413 the city H5892 : and it shall come to pass H1961 , when H3588 they come out H3318 against H7125 us, as H834 at the first H7223 , that we will flee H5127 before H6440 them,
|
6. वे लोग नगर से दूर तक हमारा पीछा करेंगे। वे लगो यह सोचेंगे कि हम लोग उनसे पहले की तरह भाग रहे हैं। इसलिए हम लोग भागेंगे वे तब तक हमारा पीछा करते रहेंगे, जबतक हम उन्हें नगर से बहुत दूर न ले जायेंगे।
|
6. (For they will come out H3318 after H310 us) till H5704 we have drawn H5423 them from H4480 the city H5892 ; for H3588 they will say H559 , They flee H5127 before H6440 us, as H834 at the first H7223 : therefore we will flee H5127 before H6440 them.
|
7. तब तुम अपने छिपने के स्थान से आओगे और नगर पर अधिकार कर लोगे। तुम्हारा परमेश्वर यहोवा तुम्हें जीतने की शक्ति देगा। PEPS
|
7. Then ye H859 shall rise up H6965 from the ambush H4480 H693 , and seize upon H3423 H853 the city H5892 : for the LORD H3068 your God H430 will deliver H5414 it into your hand H3027 .
|
8. “तुम्हें वही करना चाहिए, जो यहोवा कहता है। मुझ पर दृष्टि रखो। मैं तुम्हें आक्रमण का आदेश दूँगा। तुम जब नगर पर अधिकार कर लो तब उसे जला दो।” PEPS
|
8. And it shall be H1961 , when ye have taken H8610 H853 the city H5892 , that ye shall set H3341 H853 the city H5892 on fire H784 : according to the commandment H1697 of the LORD H3068 shall ye do H6213 . See H7200 , I have commanded H6680 you.
|
9. तब यहोशू ने उन सैनिकों को उनके छिपने की जगहों पर भेज दिया और प्रतीक्षा करने लगा। वे बेतेल और ऐ के बीच की एक जगह गए। यह जगह ऐ के पश्चिम में थी। यहोशू अपने लोगों के साथ रात भर वहीं रुका रहा। PEPS
|
9. Joshua H3091 therefore sent them forth H7971 : and they went H1980 to H413 lie in ambush H3993 , and abode H3427 between H996 Bethel H1008 and Ai H5857 , on the west side H4480 H3220 of Ai H5857 : but Joshua H3091 lodged H3885 that H1931 night H3915 among H8432 the people H5971 .
|
10. अगले सवेरे यहोशू ने सभी को इकट्ठा किया। तब यहोशू और इस्राएल के प्रमुख सैनिको को ऐ ले गए।
|
10. And Joshua H3091 rose up early H7925 in the morning H1242 , and numbered H6485 H853 the people H5971 , and went up H5927 , he H1931 and the elders H2205 of Israel H3478 , before H6440 the people H5971 to Ai H5857 .
|
11. यहोशू के सभी सैनिकों ने ऐ पर आक्रमण किया। वे नगर द्वार के सामने रुके। सेना ने अपना डेरा नगर के उत्तर मे डाला। सेना और ऐ के बीच में एक घाटी थी। PEPS
|
11. And all H3605 the people H5971 , even the people of war H4421 that H834 were with H854 him , went up H5927 , and drew nigh H5066 , and came H935 before H5048 the city H5892 , and pitched H2583 on the north side H4480 H6828 of Ai H5857 : now there was a valley H1516 between H996 them and Ai H5857 .
|
12. यहोशू ने लगभग पाँच हजार सैनिकों को चुना। यहोशू ने इन्हें नगर के पश्चिम में छिपने के लिये उस जगह भेजा, जो बेतेल औ ऐ के बीच में थी।
|
12. And he took H3947 about five H2568 thousand H505 men H376 , and set H7760 them to lie in ambush H693 between H996 Bethel H1008 and Ai H5857 , on the west side H4480 H3220 of the city H5892 .
|
13. इस प्रकार यहोशू ने सैनिकों को युद्ध के लिये तैयार किया था। मुख्य डेरा नगर के उत्तर में था। दूसरे सैनिक पश्चिम में छिपे थे। उस रात यहोशू घाटी में उतरा। PEPS
|
13. And when they had set H7760 the people H5971 , even H853 all H3605 the host H4264 that H834 was on the north H4480 H6828 of the city H5892 , and their liers in wait H6119 on the west H4480 H3220 of the city H5892 , Joshua H3091 went H1980 that H1931 night H3915 into the midst H8432 of the valley H6010 .
|
14. बाद में, ऐ के राजा ने इस्राएल की सेन को देखा। राजा और उसके लोग उठे और जल्दी से इस्राएल की सेना से लड़ने के लिये आगे बढ़े। ऐ का राजा नगर के पूर्व यरदन घाटी की ओर बाहर गया। इसीलिए वह यह न जान सका कि नगर के पीछे सैनिक छिपे थे। PEPS
|
14. And it came to pass H1961 , when the king H4428 of Ai H5857 saw H7200 it , that they hasted H4116 and rose up early H7925 , and the men H376 of the city H5892 went out H3318 against H7125 Israel H3478 to battle H4421 , he H1931 and all H3605 his people H5971 , at a time appointed H4150 , before H6440 the plain H6160 ; but he H1931 knew H3045 not H3808 that H3588 there were liers in ambush H693 against him behind H4480 H310 the city H5892 .
|
15. यहोशू और इस्राएल के सभी सैनिकों ने ऐ की सेना द्वारा अपने को पीछे धकेलने दिया। यहोशू और उसके सैनिकों ने पूर्व में मरुभूमि की ओर दौड़ना आरम्भ किया।
|
15. And Joshua H3091 and all H3605 Israel H3478 made as if they were beaten H5060 before H6440 them , and fled H5127 by the way H1870 of the wilderness H4057 .
|
16. नगर के लोगों ने शोर मचाना आरम्भ किया और उन्होंने यहोशू और उसके सैनिकों का पीछा करना आरम्भ किया। सभी लोगों ने नगर छोड़ दिया।
|
16. And all H3605 the people H5971 that H834 were in Ai H5857 were called together H2199 to pursue H7291 after H310 them : and they pursued H7291 after H310 Joshua H3091 , and were drawn away H5423 from H4480 the city H5892 .
|
17. ऐ और बेतेल के सभी लोगों ने इस्राएल की सेना का पीछा किया। नगर खुला छोड़ दिया गया, कोई भी नगर की रक्षा के लिए नहीं रहा। PEPS
|
17. And there was not H3808 a man H376 left H7604 in Ai H5857 or Bethel H1008 , that H834 went not out H3318 H3808 after H310 Israel H3478 : and they left H5800 H853 the city H5892 open H6605 , and pursued H7291 after H310 Israel H3478 .
|
18. यहोवा ने यहोशू से कहा, “अपने भाले को ऐ नगर की ओर किये रहो। मैं यह नगर तुमको दूँगा।” इसलिए यहोशु ने अपने भाले को ऐ नगर की ओर किया।
|
18. And the LORD H3068 said H559 unto H413 Joshua H3091 , Stretch out H5186 the spear H3591 that H834 is in thy hand H3027 toward H413 Ai H5857 ; for H3588 I will give H5414 it into thine hand H3027 . And Joshua H3091 stretched out H5186 the spear H3591 that H834 he had in his hand H3027 toward H413 the city H5892 .
|
19. इस्राएल के छिपे सैनिकों ने इसे देखा। वे शीघ्रता से अपने छिपने के स्थानों से निकले और नगर की ओर तेजी से चल पड़े। वे नगर में घुस गए और उस पर अधिकार कर लिया। तब सैनिकों ने नगर को जलाने के लये आग लगानी आरम्भ की। PEPS
|
19. And the ambush H693 arose H6965 quickly H4120 out of their place H4480 H4725 , and they ran H7323 as soon as he had stretched out H5186 his hand H3027 : and they entered H935 into the city H5892 , and took H3920 it , and hasted H4116 and set H3341 H853 the city H5892 on fire H784 .
|
20. ऐ के लोगों ने मुड़कर देखा और अपने नगर को जलता पाया। उन्होंने धुआँ आकाश में उठते देखा। इसलिए उन्होंने अपना बल और साहस खो दिया। उन्होंने इस्राएल के लोगों का पीछा करन छोड़ा। इस्राएल के लोगों ने भागना बन्द किया। वे मुड़े और ऐ के लोगों से लड़ने चल पड़े। ऐ के लोगों के लिये भागने की कोई सुरक्षित जगह न थी।
|
20. And when the men H376 of Ai H5857 looked H6437 behind H310 them , they saw H7200 , and, behold H2009 , the smoke H6227 of the city H5892 ascended up H5927 to heaven H8064 , and they had H1961 no H3808 power H3027 to flee H5127 this way H2008 or that way H2008 : and the people H5971 that fled H5127 to the wilderness H4057 turned back H2015 upon H413 the pursuers H7291 .
|
21. यहोशू और उसके सैनिको ने देखा कि उसकी सेना ने नगर पर अधिकार कर लिया है। उन्होंने नगर से धुआँ उठते देखा। इस समय ही उन्होंने भागना बन्द किया। वे मुड़े औ ऐ के सैनिकों से युद्ध करने के लिये दौड़ पड़े।
|
21. And when Joshua H3091 and all H3605 Israel H3478 saw H7200 that H3588 the ambush H693 had taken H3920 H853 the city H5892 , and that H3588 the smoke H6227 of the city H5892 ascended H5927 , then they turned again H7725 , and slew H5221 H853 the men H376 of Ai H5857 .
|
22. तब वे सैनिक जो छिपे थे, युद्ध में सहायता के लिये नगर से बाहर निकल आए। ऐ के सैनिकों के दोनों ओर इस्राएल के सैनिक थे, ऐ के सैनिक जाल में फँस गए थे। इस्राएल ने उन्हें पराजित किया। वे तब कर लड़ते रहे जब तक ऐ का कोई भी पुरुष जीवित न रहा, उनमें से कोई भाग न सका।
|
22. And the other H428 issued out H3318 of H4480 the city H5892 against H7125 them ; so they were H1961 in the midst H8432 of Israel H3478 , some H428 on this side H4480 H2088 , and some H428 on that side H4480 H2088 : and they smote H5221 them, so H5704 that they let none H1115 of them remain H7604 or escape H6412 .
|
23. किन्तु ऐ का राजा जीवित छोड़ दिया गया। यहोशू के सैनिक उसे उसके पास लाए। PS
|
23. And the king H4428 of Ai H5857 they took H8610 alive H2416 , and brought H7126 him to H413 Joshua H3091 .
|
24. {युद्ध का विवरण} PS युद्ध के समय, इस्राएल की सेना ने ऐ के सैनिकों को मैदानों और मरुभूमि में धकेल दिया और इस प्रकार इस्राएल की सेना ने ऐ से सभी सैनिकों को मारने का काम मैदानों और मरुभूमि में पूरा किया। तब इस्राएल के सभी सैनिक ऐ को लौटे। तब उन्होंने उन लोगों को जो नगर में जीवित थे, मार डाला।
|
24. And it came to pass H1961 , when Israel H3478 had made an end H3615 of slaying H2026 H853 all H3605 the inhabitants H3427 of Ai H5857 in the field H7704 , in the wilderness H4057 wherein H834 they chased H7291 them , and when they were all H3605 fallen H5307 on the edge H6310 of the sword H2719 , until H5704 they were consumed H8552 , that all H3605 the Israelites H3478 returned H7725 unto Ai H5857 , and smote H5221 it with the edge H6310 of the sword H2719 .
|
25. उस दिन ऐ के सभी लोग मारे गए। वहाँ बारह हजार स्त्री पुरुष थे।
|
25. And so it was H1961 , that all H3605 that fell H5307 that H1931 day H3117 , both of men H4480 H376 and women H802 , were twelve H8147 H6240 thousand H505 , even all H3605 the men H376 of Ai H5857 .
|
26. यहोशू ने अपने भाले को, ऐ की ओर अपने लोगों को नगर नष्ट करने का संकेत को बनाये रखा और यहोशू ने संकेत देना तब तक नहीं बन्द किया जब तक नगर के सभी लोग नष्ट नहीं हो गए।
|
26. For Joshua H3091 drew H7725 not H3808 his hand H3027 back, wherewith H834 he stretched out H5186 the spear H3591 , until H5704 H834 he had utterly destroyed H2763 H853 all H3605 the inhabitants H3427 of Ai H5857 .
|
27. इस्राएल के लोगों ने जानवरों और नगर की चीज़ों को अपने पास रखा। यह वही बात थी जिसे करने को यहोवा ने यहोशू को आदेश देते समय, कहा था। PEPS
|
27. Only H7535 the cattle H929 and the spoil H7998 of that H1931 city H5892 Israel H3478 took for a prey H962 unto themselves , according unto the word H1697 of the LORD H3068 which H834 he commanded H6680 H853 Joshua H3091 .
|
28. तब यहोशू ने ऐ नगर को जला दिया। वह नगर सूनी चट्टानों का ढेर बन गया। यह आज भी वैसा ही है।
|
28. And Joshua H3091 burnt H8313 H853 Ai H5857 , and made H7760 it a heap H8510 forever H5769 , even a desolation H8077 unto H5704 this H2088 day H3117 .
|
29. यहोशू ने ऐ के राजा को एक पेड़ पर फाँसी देकर लटका दिया। उसने उसे शाम तक पेड़ पर लटके रहने दिया। सूरज ढले यहोशू ने राजा के शव को पेड़ से उतारने की आज्ञा दी। उन्होंने उसके शरीर को नगर द्वार पर फेंक दिया और उसके शरीर को कई शिलाओं से ढक दिया। शिलाओं का वह ढेर आज तक वहाँ है। PS
|
29. And the king H4428 of Ai H5857 he hanged H8518 on H5921 a tree H6086 until H5704 eventide H6256 H6153 : and as soon as the sun H8121 was down H935 , Joshua H3091 commanded H6680 that they should take his carcass down H3381 H853 H5038 from H4480 the tree H6086 , and cast H7993 it at H413 the entering H6607 of the gate H8179 of the city H5892 , and raise H6965 thereon H5921 a great H1419 heap H1530 of stones H68 , that remaineth unto H5704 this H2088 day H3117 .
|
30. {आशीर्वादों तथा अभिशापों का पढ़ा जाना} PS तब यहोशू ने इस्राएल के परमेश्वर यहोवा के लिए एक वेदी बनाई। उसने यह वेदी एबाल पर्वत पर बनायी।
|
30. Then H227 Joshua H3091 built H1129 an altar H4196 unto the LORD H3068 God H430 of Israel H3478 in mount H2022 Ebal H5858 ,
|
31. यहोवा के सेवक मूसा ने इस्राएल के लोगों को बताया था कि वेदियाँ कैसे बनाई जायें। इसलिए याहोशू ने वेदी को वैसे ही बनाया जैसा मूसा के व्यवस्था की किताब में समझाया गया था। वेदी बिना कटे पत्थरों से बनी थी। उन पत्थरों पर कभी किसी औजार का उयोग नहीं हुआ था। उन्होंने उस वेदी पर यहोवा को होमबलि और मेलबलि चढ़ाई। PEPS
|
31. As H834 Moses H4872 the servant H5650 of the Lord H3068 commanded H6680 H853 the children H1121 of Israel H3478 , as it is written H3789 in the book H5612 of the law H8451 of Moses H4872 , an altar H4196 of whole H8003 stones H68 , over H5921 which H834 no H3808 man hath lifted up H5130 any iron H1270 : and they offered H5927 thereon H5921 burnt offerings H5930 unto the LORD H3068 , and sacrificed H2076 peace offerings H8002 .
|
32. उस स्थान पर यहोशू ने मूसा के नियमों को पत्थरों पर लिखा। उसने यह इस्राएल के सभी लोगों के देखने के लिये किया।
|
32. And he wrote H3789 there H8033 upon H5921 the stones H68 H853 a copy H4932 of the law H8451 of Moses H4872 , which H834 he wrote H3789 in the presence H6440 of the children H1121 of Israel H3478 .
|
33. अग्रज (नेता), अधिकारी, न्यायाधीश और इस्राएल के सभी लोग पवित्र सन्दूक के चारों ओर खड़े थे। वे उन लेविवंशी याजकों के सामने खड़े थे, जो यहोवा के साक्षीपत्र के पवित्र सन्दूक को ले चलते थे। इस्राएली और गैर इस्राएली सभी लोग वहाँ खड़े थे। आधे लोग एबाल पर्वत के सामने खड़े थे और अन्य आधे लोग गिरिज्जीम पर्वत के सामने खड़े थे। यहोवा के सेवक मूसा ने उनसे ऐसा करने को कहा था। मूसा ने उनसे ऐसा करने को इस आशीर्वाद के लिए कहा था। PEPS
|
33. And all H3605 Israel H3478 , and their elders H2205 , and officers H7860 , and their judges H8199 , stood H5975 on this side H4480 H2088 the ark H727 and on that side H4480 H2088 before H5048 the priests H3548 the Levites H3881 , which bore H5375 the ark H727 of the covenant H1285 of the LORD H3068 , as well the stranger H1616 , as he that was born among them H249 ; half H2677 of them over H413 against H4136 mount H2022 Gerizim H1630 , and half H2677 of them over H413 against H4136 mount H2022 Ebal H5858 ; as H834 Moses H4872 the servant H5650 of the Lord H3068 had commanded H6680 before H7223 , that they should bless H1288 H853 the people H5971 of Israel H3478 .
|
34. तब यहोशू ने व्यवस्था के सब वचनों को पढ़ा। यहोशू ने आशीर्वाद और अभिशाप पढ़े। उसने सभी कुछ उस तरह पढ़ा, जिस तरह वह व्यवस्था की किताब में लिखा था।
|
34. And afterward H310 H3651 he read H7121 H853 all H3605 the words H1697 of the law H8451 , the blessings H1293 and cursings H7045 , according to all H3605 that is written H3789 in the book H5612 of the law H8451 .
|
35. इस्राएल के सभी लोग वहाँ इकट्ठे थे। सभी स्त्रियाँ, बच्चे और इस्राएल के लोगों के साथ रहने वाले सभी विदेशी वहाँ इकट्ठे थे और यहोशू ने मूसा द्वारा दिये गये हर एक आदेश को पढ़ा। PE
|
35. There was H1961 not H3808 a word H1697 of all H4480 H3605 that H834 Moses H4872 commanded H6680 , which H834 Joshua H3091 read H7121 not H3808 before H5048 all H3605 the congregation H6951 of Israel H3478 , with the women H802 , and the little H2945 ones , and the strangers H1616 that were conversant H1980 among H7130 them.
|