Bible Books

4
:
1

1. {झूठे उपदेशकों से सचेत रहो} PS आत्मा ने स्पष्ट रूप से कहा है कि आगे चल कर कुछ लोग भटकाने वाले झूठे भविष्यवक्ताओं के उपदेशों और दुष्टात्माओं की शिक्षा पर ध्यान देने लगेंगे और विश्वास से भटक जायेंगे।
1. Now G1161 the G3588 Spirit G4151 speaketh G3004 expressly G4490 , that G3754 in G1722 the latter G5306 times G2540 some G5100 shall depart G868 from the G3588 faith G4102 , giving heed G4337 to seducing G4108 spirits G4151 , and G2532 doctrines G1319 of devils G1140 ;
2. उन झूठे पाखण्डी लोगों के कारण ऐसा होगा जिनका मन मानो तपते लोहे से दाग दिया गया हो।
2. Speaking lies G5573 in G1722 hypocrisy G5272 ; having their G2398 conscience G4893 seared with a hot iron G2743 ;
3. वे विवाह का निषेध करेंगे। कुछ वस्तुएँ खाने को मना करेंगे जिन्हें परमेश्वर के विश्वासियों तथा जो सत्य को पहचानते हैं, उनके लिए धन्यवाद देकर ग्रहण कर लेने को बनाया गया है।
3. Forbidding G2967 to marry G1060 , and commanding to abstain G567 from meats G1033 , which G3739 God G2316 hath created G2936 to be received G1519 G3336 with G3326 thanksgiving G2169 of them which believe G4103 and G2532 know G1921 the G3588 truth G225 .
4. क्योंकि परमेश्वर की रची हर वस्तु उत्तम है तथा कोई भी वस्तु त्यागने योग्य नहीं है बशर्ते उसे धन्यवाद के साथ ग्रहण किया जाए।
4. For G3754 every G3956 creature G2938 of God G2316 is good G2570 , and G2532 nothing G3762 to be refused G579 , if it be received G2983 with G3326 thanksgiving G2169 :
5. क्योंकि वह परमेश्वर के वचन और प्रार्थना से पवित्र हो जाती है। PS
5. For G1063 it is sanctified G37 by G1223 the word G3056 of God G2316 and G2532 prayer G1783 .
6. {मसीह के उत्तम सेवक बनो} PS यदि तुम भाइयों को इन बातों का ध्यान दिलाते रहोगे तो मसीह यीशु के ऐसे उत्तम सेवक ठहरोगे जिसका पालन-पोषण, विश्वास के द्वारा और उसी सच्ची शिक्षा के द्वारा होता है जिसे तूने ग्रहण किया है।
6. If thou put the brethren in remembrance G5294 G3588 G80 of these things G5023 , thou shalt be G2071 a good G2570 minister G1249 of Jesus G2424 Christ G5547 , nourished up G1789 in the G3588 words G3056 of faith G4102 and G2532 of good G2570 doctrine G1319 , whereunto G3739 thou hast attained G3877 .
7. बुढ़ियाओं की परमेश्वर विहीन कल्पित कथाओं से दूर रहो तथा परमेश्वर की सेवा के लिए अपने को साधने में लगे रहो।
7. But G1161 refuse G3868 profane G952 and G2532 old wives G1126 ' fables G3454 , and G1161 exercise G1128 thyself G4572 rather unto G4314 godliness G2150 .
8. क्योंकि शारीरिक साधना से तो थोड़ा सा ही लाभ होता है जबकि परमेश्वर की सेवा हर प्रकार से मूल्यवान है क्योंकि इसमें आज के समय और आने वाले जीवन के लिए दिया गया आशीर्वाद समाया हुआ है।
8. For G1063 bodily G4984 exercise G1129 profiteth G2076 G5624 little G3641 : but G1161 godliness G2150 is G2076 profitable G5624 unto G4314 all things G3956 , having G2192 promise G1860 of the life G2222 that now is G3568 , and G2532 of that which is to come G3195 .
9. इस बात पर पूरी तरह निर्भर किया जा सकता है और यह पूरी तरह ग्रहण करने योग्य है।
9. This is a faithful G4103 saying G3056 and G2532 worthy G514 of all G3956 acceptation G594 .
10. और हम लोग इसलिए कठिन परिश्रम करते हुए जूझते रहते हैं। हमने अपनी आशाएँ सबके, विशेष कर विश्वासियों के, उद्धारकर्त्ता सजीव परमेश्वर पर टिका दी हैं। PEPS
10. For G1063 therefore G1519 G5124 we both G2532 labor G2872 and G2532 suffer reproach G3679 , because G3754 we trust G1679 in G1909 the living G2198 God G2316 , who G3739 is G2076 the Savior G4990 of all G3956 men G444 , especially G3122 of those that believe G4103 .
11. इन्हीं बातों का आदेश और उपदेश दो।
11. These things G5023 command G3853 and G2532 teach G1321 .
12. तू अभी युवक है। इसी से कोई तुझे तुच्छ समझे। बल्कि तू अपनी बात-चीत, चाल-चलन, प्रेम-प्रकाशन, अपने विश्वास और पवित्र जीवन से विश्वासियों के लिए एक उदाहरण बन जा। PEPS
12. Let no man G3367 despise G2706 thy G4675 youth G3503 ; but G235 be G1096 thou an example G5179 of the G3588 believers G4103 , in G1722 word G3056 , in G1722 conversation G391 , in G1722 charity G26 , in G1722 spirit G4151 , in G1722 faith G4102 , in G1722 purity G47 .
13. जब तक मैं आऊँ तू शास्त्रों के सार्वजनिक पाठ करने, उपदेश और शिक्षा देने में अपने आप को लगाए रख।
13. Till G2193 I come G2064 , give attendance G4337 to reading G320 , to exhortation G3874 , to doctrine G1319 .
14. तुझे जो वरदान प्राप्त है, तू उसका उपयोग कर यह तुझे नबियों की भविष्यवाणी के परिणामस्वरूप बुज़ुर्गों के द्वारा तुझ पर हाथ रख कर दिया गया है।
14. Neglect G272 not G3361 the G3588 gift G5486 that is in G1722 thee G4671 , which G3739 was given G1325 thee G4671 by G1223 prophecy G4394 , with G3326 the laying on G1936 of the G3588 hands G5495 of the G3588 presbytery G4244 .
15. इन बातों पर पूरा ध्यान लगाए रख। इन ही में स्थित रह ताकि तेरी प्रगति सब लोगों के सामने प्रकट हो।
15. Meditate upon G3191 these things G5023 ; give thyself wholly G2468 to G1722 them G5125 ; that G2443 thy G4675 profiting G4297 may appear G5600 G5318 to G1722 all G3956 .
16. अपने जीवन और उपदेशों का विशेष ध्यान रख।उन ही पर टिका रह क्योंकि ऐसा आचरण करते रहने से तू स्वयं अपने आपका और अपने सुनने वालों का उद्धार करेगा। PE
16. Take heed G1907 unto thyself G4572 , and G2532 unto the G3588 doctrine G1319 ; continue G1961 in them G846 : for G1063 in doing G4160 this G5124 thou shalt both G2532 save G4982 thyself G4572 , and G2532 them that hear G191 thee G4675 .
Copy Rights © 2023: biblelanguage.in; This is the Non-Profitable Bible Word analytical Website, Mainly for the Indian Languages. :: About Us .::. Contact Us
×

Alert

×