Bible Books

:

1. {अय्यूब को बिल्दद का उत्तर} PS फिर शूही प्रदेश के बिल्दद ने उत्तर देते हूए कहा:
1. Then answered H6030 Bildad H1085 the Shuhite H7747 , and said H559 ,
2. “अय्यूब, इस तरह की बातें करना तू कब छोड़ेगा
तुझे चुप होना चाहिये और फिर सुनना चाहिये।
तब हम बातें कर सकते हैं।
2. How long H5704 H575 will it be ere ye make H7760 an end H7078 of words H4405 ? mark H995 , and afterwards H310 we will speak H1696 .
3. तू क्यों यह सोचता हैं कि हम उतने मूर्ख हैं जितनी मूर्ख गायें।
3. Wherefore H4069 are we counted H2803 as beasts H929 , and reputed vile H2933 in your sight H5869 ?
4. अय्यूब, तू अपने क्रोध से अपनी ही हानि कर रहा है।
क्या लोग धरती बस तेरे लिये छोड़ दे क्या तू यह सोचता है कि
बस तुझे तृप्त करने को परमेश्वर धरती को हिला देगा?
4. He teareth H2963 himself H5315 in his anger H639 : shall the earth H776 be forsaken H5800 for H4616 thee? and shall the rock H6697 be removed H6275 out of his place H4480 H4725 ?
5. “हाँ, बुरे जन का प्रकाश बुझेगा
और उसकी आग जलना छोड़ेगी।
5. Yea H1571 , the light H216 of the wicked H7563 shall be put out H1846 , and the spark H7632 of his fire H784 shall not H3808 shine H5050 .
6. उस के तम्बू का प्रकाश काला पड़ जायेगा
और जो दीपक उसके पास है वह बुझ जायेगा।
6. The light H216 shall be dark H2821 in his tabernacle H168 , and his candle H5216 shall be put out H1846 with H5921 him.
7. उस मनुष्य के कदम फिर कभी मजबूत और तेज नहीं होंगे।
किन्तु वह धीरे चलेगा और दुर्बल हो जायेगा।
अपने ही कुचक्रों से उसका पतन होगा।
7. The steps H6806 of his strength H202 shall be straitened H3334 , and his own counsel H6098 shall cast him down H7993 .
8. उसके अपने ही कदम उसे एक जाल के फन्दे में गिरा देंगे।
वह चल कर जाल में जायेगा और फंस जायेगा।
8. For H3588 he is cast H7971 into a net H7568 by his own feet H7272 , and he walketh H1980 upon H5921 a snare H7639 .
9. कोई जाल उसकी एड़ी को पकड़ लेगा।
एक जाल उसको कसकर जकड़ लेगा।
9. The gin H6341 shall take H270 him by the heel H6119 , and the robber H6782 shall prevail H2388 against H5921 him.
10. एक रस्सा उसके लिये धरती में छिपा होगा।
कोई जाल राह में उसकी प्रतीक्षा में है।
10. The snare H2256 is laid H2934 for him in the ground H776 , and a trap H4434 for him in H5921 the way H5410 .
11. उसके तरफ आतंक उसकी टोह में हैं।
उसके हर कदम का भय पीछा करता रहेगा।
11. Terrors H1091 shall make him afraid H1204 on every side H5439 , and shall drive H6327 him to his feet H7272 .
12. भयानक विपत्तियाँ उसके लिये भूखी हैं।
जब वह गिरेगा, विनाश और विध्वंस उसके लिये तत्पर रहेंगे।
12. His strength H202 shall be H1961 hunger H7457 -bitten , and destruction H343 shall be ready H3559 at his side H6763 .
13. महाव्याधि उसके चर्म के भागों को निगल जायेगी।
वह उसकी बाहों और उसकी टाँगों को सड़ा देगी।
13. It shall devour H398 the strength H905 of his skin H5785 : even the firstborn H1060 of death H4194 shall devour H398 his strength H905 .
14. अपने घर की सुरक्षा से दुर्जन को दूर किया जायेगा
और आतंक के राजा से मिलाने के लिये उसको चलाकर ले जाया जायेगा।
14. His confidence H4009 shall be rooted out H5423 of his tabernacle H4480 H168 , and it shall bring H6805 him to the king H4428 of terrors H1091 .
15. उसके घर में कुछ भी बचेगा
क्योंकि उसके समूचे घर में धधकती हुई गन्धक बिखेरी जायेगी।
15. It shall dwell H7931 in his tabernacle H168 , because it is none H4480 H1097 of his: brimstone H1614 shall be scattered H2219 upon H5921 his habitation H5116 .
16. नीचे गई जड़ें उसकी सूख जायेंगी
और उसके ऊपर की शाखाएं मुरझा जायेंगी।
16. His roots H8328 shall be dried up H3001 beneath H4480 H8478 , and above H4480 H4605 shall his branch H7105 be cut off H5243 .
17. धरती के लोग उसको याद नहीं करेंगे।
बस अब कोई भी उसको याद नहीं करेगा।
17. His remembrance H2143 shall perish H6 from H4480 the earth H776 , and he shall have no H3808 name H8034 in H5921 the street H6440 H2351 .
18. प्रकाश से उसको हटा दिया जायेगा और वह अंधकार में ढकेल जायेगा।
वे उसको दुनियां से दूर भाग देंगे।
18. He shall be driven H1920 from light H4480 H216 into H413 darkness H2822 , and chased H5074 out of the world H4480 H8398 .
19. उसकी कोई सन्तान नहीं होगी अथवा उसके लोगों के कोई वंशज नहीं होंगे।
उसके घर में कोई भी जीवित नहीं बचेगा।
19. He shall neither H3808 have son H5209 nor H3808 nephew H5220 among his people H5971 , nor H369 any remaining H8300 in his dwellings H4033 .
20. पश्चिम के लोग सहमें रह जायेंगे जब वे सुनेंगे कि उस दुर्जन के साथ क्या घटी।
लोग पूर्व के आतंकित हो सुन्न रह जायेंगे।
20. They that come after H314 him shall be astonished H8074 at H5921 his day H3117 , as they that went before H6931 were frightened H8178 .
21. सचमुच दुर्जन के घर के साथ ऐसा ही घटेगा।
ऐसी ही घटेगा उस व्यक्ति के साथ जो परमेश्वर की परवाह नहीं करते।” PE
21. Surely H389 such H428 are the dwellings H4908 of the wicked H5767 , and this H2088 is the place H4725 of him that knoweth H3045 not H3808 God H410 .
Copy Rights © 2023: biblelanguage.in; This is the Non-Profitable Bible Word analytical Website, Mainly for the Indian Languages. :: About Us .::. Contact Us
×

Alert

×