Bible Books

:
1

1. {शाऊल के परिवार में परेशानियाँ आती हैं} PS शाऊल के पुत्र (ईशबोशेत) ने सुना कि अब्नेर की मृत्यु हेब्रोन में हो गई। ईशबोशेत और उसके सभी लोग बहुत अधिक भयभीत हो गये।
1. And when Saul H7586 's son H1121 heard H8085 that H3588 Abner H74 was dead H4191 in Hebron H2275 , his hands H3027 were feeble H7503 , and all H3605 the Israelites H3478 were troubled H926 .
2. दो आदमी शाऊल के पुत्र (ईशबोशेत) को देखने गये। ये दोनों आदमी सेना के सेनापति थे। एक व्यक्ति का नाम बाना था और दूसरे का नाम रेकाब था। बाना और रेकाब बेरोत के रिम्मोन के पुत्र थे। (वे बिन्यामीन परिवार समूह के थे। बेरोत नगर बिन्यामीन परिवार समूह का था।
2. And Saul H7586 's son H1121 had H1961 two H8147 men H376 that were captains H8269 of bands H1416 : the name H8034 of the one H259 was Baanah H1196 , and the name H8034 of the other H8145 Rechab H7394 , the sons H1121 of Rimmon H7417 a Beerothite H886 , of the children H4480 H1121 of Benjamin H1144 : ( for H3588 Beeroth H881 also H1571 was reckoned H2803 to H5921 Benjamin H1144 :
3. बेरोत के लोग गितैम को भाग गए और वे आज तक वहाँ रहते हैं।) PEPS
3. And the Beerothites H886 fled H1272 to Gittaim H1664 , and were H1961 sojourners H1481 there H8033 until H5704 this H2088 day H3117 .)
4. शाऊल के पुत्र योनातन का एक पुत्र मपीबोशेत था जो लंगड़ा था। योनातान का पुत्र उस समय पाँच वर्ष का था, जब यह सूचना मिली थी कि शाऊल और योनातन यिज्रेल में मारे गए। इस पुत्र की धायी ने इस बच्चे को उठाया और वह भाग गई। किन्तु जब धायी ने भागने में जल्दी की तो योनातन का पुत्र उसकी बाँहों से गिर पड़ा। यही कारण था कि योनातन का पुत्र लंगड़ा हो गया था। इस पुत्र का नाम मपीबोशेत है। PEPS
4. And Jonathan H3083 , Saul H7586 's son H1121 , had a son H1121 that was lame H5223 of his feet H7272 . He was H1961 five H2568 years H8141 old H1121 when the tidings H8052 came H935 of Saul H7586 and Jonathan H3083 out of Jezreel H4480 H3157 , and his nurse H539 took him up H5375 , and fled H5127 : and it came to pass H1961 , as she made haste H2648 to flee H5127 , that he fell H5307 , and became lame H6452 . And his name H8034 was Mephibosheth H4648 .
5. बेरोत के रिम्मोन के पुत्र रेकाब और बाना दोपहर को ईशबोशेत के महल में घुसे। ईशबोशेत गर्मी के कारण आराम कर रहा था।
5. And the sons H1121 of Rimmon H7417 the Beerothite H886 , Rechab H7394 and Baanah H1165 , went H1980 , and came H935 about the heat H2527 of the day H3117 to H413 the house H1004 of Ish H378 -bosheth, who H1931 lay H7901 on H853 a bed H4904 at noon H6672 .
6. (6-7) रेकाब और बाना महल के बीच में इस प्रकार आये मानों वे कुछ गेहूँ लेने जा रहे हों। ईशबोशेत अपने बिस्तर में अपने शयनकक्ष में लेटा हुआ था। रेकाब और बाना ने आघात किया और ईशबोशेत को मार डाला। तब उन्होंने उसका सिर काटा और उसे अपने साथ ले गये। वे यरदन घाटी से होकर रात भर चलते रहे।
6. And they came H935 thither H2008 into H5704 the midst H8432 of the house H1004 , as though they would have fetched H3947 wheat H2406 ; and they smote H5221 him under H413 the fifth H2570 rib : and Rechab H7394 and Baanah H1196 his brother H251 escaped H4422 .
7. वे हेब्रोन पहुँचे, और उन्होंने ईशबोशेत का सिर दाऊद को दिया। PEPS रेकाब और बाना ने राजा दाऊद से कहा, “यह आपके शत्रु शाऊल के पुत्र ईशबोशेत का सिर है। उसने आपको मराने का प्रयत्न किया। यहोवा ने शाऊल और उसके परिवार को आपके लिये आज दण्ड दिया है।” PEPS
7. For when they came H935 into the house H1004 , he H1931 lay H7901 on H5921 his bed H4296 in his bedchamber H2315 H4904 , and they smote H5221 him , and slew H4191 him , and beheaded H5493 H853 H7218 him , and took H3947 H853 his head H7218 , and got them away H1980 through H1870 the plain H6160 all H3605 night H3915 .
8. दाऊद ने रेकाब और उसके भाई बाना को उत्तर दिया, दाऊद ने कहा, “निश्चय ही, यहोवा शाश्वत है, उसने मुझे सभी आपत्तियों से बचाया है।
8. And they brought H935 H853 the head H7218 of Ish H378 -bosheth unto H413 David H1732 to Hebron H2275 , and said H559 to H413 the king H4428 , Behold H2009 the head H7218 of Ish H378 -bosheth the son H1121 of Saul H7586 thine enemy H341 , which H834 sought H1245 H853 thy life H5315 ; and the LORD H3068 hath avenged H5414 H5360 my lord H113 the king H4428 this H2088 day H3117 of Saul H4480 H7586 , and of his seed H4480 H2233 .
9. किन्तु एक व्यक्ति ने यह सोचा था कि वह मेरे लिये अच्छी खबर लायेगा। उसने मुझसे कहा, ‘देखो! शाऊल मर गया।’ उसने सोचा था कि मैं उसे इस खबर को लाने के कारण पुरस्कार दूँगा। किन्तु मैंने उस व्यक्ति को पकड़ा और सिकलग में मार डाला।
9. And David H1732 answered H6030 H853 Rechab H7394 and Baanah H1196 his brother H251 , the sons H1121 of Rimmon H7417 the Beerothite H886 , and said H559 unto them, As the LORD H3068 liveth H2416 , who H834 hath redeemed H6299 H853 my soul H5315 out of all H4480 H3605 adversity H6869 ,
10. इसलिये मैं तुम लोगों को मारना चाहूँगा और तुमको धरती से हटाऊँगा क्योंकि दुष्ट व्यक्तियों ने एक अच्छे व्यक्ति को अपने घर के शयनकक्ष में बिस्तर पर आराम करते समय मार डाला।” PEPS
10. When H3588 one told H5046 me, saying H559 , Behold H2009 , Saul H7586 is dead H4191 , thinking H5869 to have H1961 brought good tidings H1319 , I took hold H270 of him , and slew H2026 him in Ziklag H6860 , who H834 thought that I would have given H5414 him a reward for his tidings H1309 :
11. दाऊद ने युवकों को आदेश दिया कि वे रेकाब और बाना को मार डालें। तब युवकों ने रेकाब और बाना के हाथ—पैर काट डाले और हेब्रोन के चश्मे के सहारे लटका कर मार डाला। तब उन्होंने ईशबोशेत के सिर को लिया और उसी स्थान पर उसे दफनाया जिस स्थान पर हेब्रोन में अब्नेर को दफनाया गया था। PE
11. How much more H637 , when H3588 wicked H7563 men H376 have slain H2026 H853 a righteous H6662 person H376 in his own house H1004 upon H5921 his bed H4904 ? shall I not H3808 therefore now H6258 require H1245 H853 his blood H1818 of your hand H4480 H3027 , and take you away H1197 H853 from H4480 the earth H776 ?
12.
Copy Rights © 2023: biblelanguage.in; This is the Non-Profitable Bible Word analytical Website, Mainly for the Indian Languages. :: About Us .::. Contact Us
×

Alert

×