Bible Books

:
1

1. {यहूदा का राजा अहज्याह} PS यरूशलेम के लोगों ने अहज्याह को यहोराम के स्थान पर नया राजा होने के लिये चुना। अहज्याह यहोराम का सबसे छोटा पुत्र था। अरब लोगों के साथ जो लोग यहोराम के डेरों पर आक्रमण करने आए थे उन्होंने यहोराम के अन्य पुत्रों को मार डाला था। अत: यहूदा में अहज्याह ने शासन करना आरम्भ किया।
1. And the inhabitants H3427 of Jerusalem H3389 made H853 Ahaziah H274 his youngest H6996 son H1121 king H4427 in his stead H8478 : for H3588 the band of men H1416 that came H935 with the Arabians H6163 to the camp H4264 had slain H2026 all H3605 the eldest H7223 . So Ahaziah H274 the son H1121 of Jehoram H3088 king H4428 of Judah H3063 reigned H4427 .
2. अहज्याह ने जब शासन करना आरम्भ किया तब वह बाईस वर्ष का था। *अहज्याह वर्ष का था कुछ प्राचीन प्रतियों में है, “बयालिस वर्ष का।” 2 राजा 8:26 में यह लिखा है कि अहज्याह बाईस वर्ष का था जब उसने शासन करना आरम्भ किया। अहज्याह ने यरूशलेम में एक वर्ष शासन किया। उसकी माँ का नाम अतल्याह था। अतल्याह के पिता का नाम ओम्री था।
2. Forty H705 and two H8147 years H8141 old H1121 was Ahaziah H274 when he began to reign H4427 , and he reigned H4427 one H259 year H8141 in Jerusalem H3389 . His mother H517 's name H8034 also was Athaliah H6271 the daughter H1323 of Omri H6018 .
3. अहज्याह भी वैसे ही रहा जैसे अहाब का परिवार रहता था। वह उस प्रकार रहा क्योंकि उसकी माँ ने उसे गलत काम करने के लिये प्रोत्साहित किया।
3. He H1931 also H1571 walked H1980 in the ways H1870 of the house H1004 of Ahab H256 : for H3588 his mother H517 was H1961 his counselor H3289 to do wickedly H7561 .
4. अहज्याह ने यहोवा की दृष्टि में बुरे काम किये। यही अहाब के परिवार ने किया था। अहाब के परिवार ने अहज्याह को उसके पिता के मरने के बाद सलाह दी। उन्होंने अहज्याह को बुरी सलाह दी। उस बुरी सलाह ने उसे मृत्यु तक पहुँचा दिया।
4. Wherefore he did H6213 evil H7451 in the sight H5869 of the LORD H3068 like the house H1004 of Ahab H256 : for H3588 they H1992 were H1961 his counselors H3289 after H310 the death H4194 of his father H1 to his destruction H4889 .
5. अहज्याह ने उसी सलाह का अनुसरण किया जो अहाब के परिवार ने उसे दी। अहज्याह राजा योराम के साथ अराम के राजा हज़ाएल के विरुद्ध गिलाद के रामोत नगर में गया। योराम के पिता का नाम अहाब था जो इस्राएल का राजा था। किन्तु अर्मिया के लोगों ने योराम को युद्ध में घायल कर दिया।
5. He walked H1980 also H1571 after their counsel H6098 , and went H1980 with H854 Jehoram H3088 the son H1121 of Ahab H256 king H4428 of Israel H3478 to war H4421 against H5921 Hazael H2371 king H4428 of Syria H758 at Ramoth H7433 -gilead : and the Syrians H761 smote H5221 H853 Joram H3141 .
6. योराम लौटकर यिज्रेल नगर को स्वस्थ होने के लिये गया। वह तब घायल हुआ था जब वह अराम के राजा हजाएल के विरुद्ध रामोत में युद्ध कर रहा था। तब अहज्याह योराम से मिलने यिज्रेल नगर को गया। अहज्याह के पिता का नाम यहोराम था। वह यहूदा का राजा था। योराम के पिता का नाम अहाब था। योराम यिज्रेल नगर में था क्योंकि वह घायल था। PEPS
6. And he returned H7725 to be healed H7495 in Jezreel H3157 because of H3588 the wounds H4347 which H834 were given H5221 him at Ramah H7414 , when he fought H3898 H853 with Hazael H2371 king H4428 of Syria H758 . And Azariah H5838 the son H1121 of Jehoram H3088 king H4428 of Judah H3063 went down H3381 to see H7200 H853 Jehoram H3088 the son H1121 of Ahab H256 at Jezreel H3157 , because H3588 he H1931 was sick H2470 .
7. परमेश्वर ने अहज्याह की मृत्यु तब करवा दी जब वह योराम से मिलने गया। अहज्याह पहुँचा और योराम के साथ येहू से मिलने गया। येहू के पिता का नाम निमशी था। यहोवा ने येहू को अहाब के परिवार को नष्ट करने के लिये चुना।
7. And the destruction H8395 of Ahaziah H274 was H1961 of God H4480 H430 by coming H935 to H413 Joram H3141 : for when he was come H935 , he went out H3318 with H5973 Jehoram H3088 against H413 Jehu H3058 the son H1121 of Nimshi H5250 , whom H834 the LORD H3068 had anointed H4886 to cut off H3772 H853 the house H1004 of Ahab H256 .
8. येहू अहाब के परिवार को दण्ड दे रहा था। येहू ने यहूदा के प्रमुखों और अहज्याह के उन सम्बन्धियों का पता लगाया जो अहज्याह की सेवा करते थे। येहू ने यहूदा के उन प्रमुखों और अहज्याह के सम्बन्धियों को मार डाला।
8. And it came to pass H1961 , that , when Jehu H3058 was executing judgment H8199 upon H5973 the house H1004 of Ahab H256 , and found H4672 H853 the princes H8269 of Judah H3063 , and the sons H1121 of the brethren H251 of Ahaziah H274 , that ministered H8334 to Ahaziah H274 , he slew H2026 them.
9. तब येहू अहज्याह की खोज में था। येहू के लोगों ने उसे उस समय पकड़ लिया जब वह शोमरोन नगर में छिपने का प्रयत्न कर रहा था। वे अहज्याह को येहू के पास लाए। उन्होंने अहज्याह को मार दिया और उसे दफना दिया। उन्होंने कहा, “अहज्याह यहोशापात का वंशज है। यहोशापात ने पूरे हृदय से यहोवा का अनुसरण किया था।” अहज्याह के परिवार में वह शक्ति नहीं थी कि यहूदा के राज्य को अखण्ड रख सके। PS
9. And he sought H1245 H853 Ahaziah H274 : and they caught H3920 him, (for he H1931 was hid H2244 in Samaria H8111 ,) and brought H935 him to H413 Jehu H3058 : and when they had slain H4191 him , they buried H6912 him: Because H3588 , said H559 they, he H1931 is the son H1121 of Jehoshaphat H3092 , who H834 sought H1875 H853 the LORD H3068 with all H3605 his heart H3824 . So the house H1004 of Ahaziah H274 had no H369 power H3581 to keep still H6113 the kingdom H4467 .
10. {रानी अतल्याह} PS अतल्याह अहज्याह की माँ थी। जब उसने देखा कि उसका पुत्र मर गया तो उसने यहूदा में राजा के सभी पुत्रों को मार डाला।
10. But when Athaliah H6271 the mother H517 of Ahaziah H274 saw H7200 that H3588 her son H1121 was dead H4191 , she arose H6965 and destroyed H1696 H853 all H3605 the seed H2233 royal H4467 of the house H1004 of Judah H3063 .
11. किन्तु यहोशावत ने अहज्याह के पुत्र योआश को लिया और उसे छिपा दिया। यहोशापात ने योआश और उसकी धाय को अपने शयनकक्ष के भीतर रखा। यहोशावत राजा यहोराम की पुत्री थी। वह यहोयादा की पत्नी भी थी। यहोयादा एक याजक था और यहोशावत अहज्याह की बहन थी। अतल्याह ने योआश को नहीं मारा क्योंकि यहोशावत ने उसे छिपा दिया था।
11. But Jehoshabeath H3090 , the daughter H1323 of the king H4428 , took H3947 H853 Joash H3101 the son H1121 of Ahaziah H274 , and stole H1589 him from among H4480 H8432 the king H4428 's sons H1121 that were slain H4191 , and put H5414 him and his nurse H3243 in a bedchamber H2315 H4296 . So Jehoshabeath H3090 , the daughter H1323 of king H4428 Jehoram H3088 , the wife H802 of Jehoiada H3077 the priest H3548 , ( for H3588 she H1931 was H1961 the sister H269 of Ahaziah H274 ,) hid H5641 him from H4480 H6440 Athaliah H6271 , so that she slew H4191 him not H3808 .
12. योआश याजक के साथ परमेश्वर के मन्दिर में छ: वर्ष तक छिपा रहा। उस काल में अतल्याह ने रानी के रूप में देश पर शासन किया। PE
12. And he was H1961 with H854 them hid H2244 in the house H1004 of God H430 six H8337 years H8141 : and Athaliah H6271 reigned H4427 over H5921 the land H776 .
Copy Rights © 2023: biblelanguage.in; This is the Non-Profitable Bible Word analytical Website, Mainly for the Indian Languages. :: About Us .::. Contact Us
×

Alert

×