Bible Books

:

1. “इसलिए, बसलेल, ओहोलीआब और सभी निपुण व्यक्ति उन कामों को करेंगे जिनका आदेश यहोवा ने दिया है। यहोवा ने इन व्यक्तियों को उन सभी निपुण काम करने की बुद्धि और समझ दे रखी है जिनकी आवश्यकता इस पवित्र स्थान को बनाने के लिए है।” PEPS
1. Then wrought H6213 Bezaleel H1212 and Aholiab H171 , and every H3605 wise H2450 hearted H3820 man H376 , in whom H834 H1992 the LORD H3068 put H5414 wisdom H2451 and understanding H8394 to know H3045 how to work H6213 H853 all manner H3605 of work H4399 for the service H5656 of the sanctuary H6944 , according to all H3605 that H834 the LORD H3068 had commanded H6680 .
2. तब मूसा ने बसलेल, ओहोलीआब और सभी अन्य निपुण लोगों को बुलाया जिन्हें यहोवा ने विशेष निपुणता दी थी और ये लोग आए क्योंकि ये काम में सहायता करना चाहते थे।
2. And Moses H4872 called H7121 H413 Bezaleel H1212 and Aholiab H171 , and every H3605 wise H2450 hearted H3820 man H376 , in whose H834 heart H3820 the LORD H3068 had put H5414 wisdom H2451 , even every one H3605 whose H834 heart H3820 stirred him up H5375 to come H7126 unto H413 the work H4399 to do H6213 it:
3. मूसा ने इस्राएल के इन लोगों को उन सभी चीज़ों को दे दिया जिन्हें इस्राएल के लोग भेंट के रूप में लाए थे। और उन्होंने उन चीज़ों का उपयोग पवित्र स्थान बनाने में किया। लोग प्रत्येक सुबह भेंट लाते रहे।
3. And they received H3947 of H4480 H6440 Moses H4872 H853 all H3605 the offering H8641 , which H834 the children H1121 of Israel H3478 had brought H935 for the work H4399 of the service H5656 of the sanctuary H6944 , to make H6213 it withal . And they H1992 brought H935 yet H5750 unto H413 him free offerings H5071 every morning H1242 H1242 .
4. अन्त में प्रत्येक निपुण कारीगरों ने उस काम को छोड़ दिया जिसे वे पवित्र स्थान पर कर रहे थे और वे मूसा से बातें करने गए।
4. And all H3605 the wise men H2450 , that wrought H6213 H853 all H3605 the work H4399 of the sanctuary H6944 , came H935 every man H376 H376 from his work H4480 H4399 which H834 they H1992 made H6213 ;
5. उन्होंने कहा, “लोग बहुत कुछ लाए हैं। हम लोगों के पास उससे अधिक है जितना तम्बू को पूरा करने के लिए यहोवा ने कहा है।” PEPS
5. And they spoke H559 unto H413 Moses H4872 , saying H559 , The people H5971 bring H935 much more H7235 than enough H4480 H1767 for the service H5656 of the work H4399 , which H834 H853 the LORD H3068 commanded H6680 to make H6213 .
6. तब मूसा ने पूरे डेरे में यह खबर भेजी: “कोई पुरुष या स्त्री अब कोई अन्य भेंट तम्बू के लिए नहीं चढ़ाएगा।” इस प्रकार लोग और अधिक देने के लिए विवश किए गए।
6. And Moses H4872 gave commandment H6680 , and they caused it to be proclaimed H5674 H6963 throughout the camp H4264 , saying H559 , Let neither H408 man H376 nor woman H802 make H6213 any more H5750 work H4399 for the offering H8641 of the sanctuary H6944 . So the people H5971 were restrained H3607 from bringing H4480 H935 .
7. लोगों ने पर्याप्त से अधिक चीज़ें पवित्र स्थान को बनाने के लिए दीं। PS
7. For the stuff H4399 they had H1961 was sufficient H1767 for all H3605 the work H4399 to make H6213 it , and too much H3498 .
8. {पवित्र तम्बू} PS तब निपुण कारीगरों ने पवित्र तम्बू बनाना आरम्भ किया। उन्होंने नीले, बैंगनी और लाल कपड़े और सन के उत्तम रेशों की दस कनातें बनाई। और उन्होंने करूब के पंख सहित चित्रों को कपड़े पर काढ़ दिया।
8. And every H3605 wise H2450 hearted H3820 man among them that wrought H6213 the work H4399 of H853 the tabernacle H4908 made H6213 ten H6235 curtains H3407 of fine twined linen H8336 H7806 , and blue H8504 , and purple H713 , and scarlet H8438 H8144 : with cherubims H3742 of cunning H2803 work H4639 made H6213 he them.
9. हर एक कनात बराबर नात की थी। यह चौदह गज़ *चौदह गज़ शाब्दिक, “अट्ठाइस हाथ।” लम्बी तथा, दो गज़ चौड़ी थी।
9. The length H753 of one H259 curtain H3407 was twenty H6242 and eight H8083 cubits H520 , and the breadth H7341 of one H259 curtain H3407 four H702 cubits H520 : the curtains H3407 were all H3605 of one H259 size H4060 .
10. पाँच कनातें एक साथ आपस में जोड़ी गई जिससे वे एक ही बन गई। दूसरी को बनाने के लिए अन्य पाँच कनातें आपस में जोड़ी गई।
10. And he coupled H2266 H853 the five H2568 curtains H3407 one H259 unto H413 another H259 : and the other five H2568 curtains H3407 he coupled H2266 one H259 unto H413 another H259 .
11. पाँच से बनी पहली कनात को अन्तिम कनात के सिरे के साथ लुप्पी बनाने के लिए उन्होंने नीले कपड़े का उपयोग किया। उन्होंने वही काम दूसरी पाँच से कबनी अन्य कनातों के साथ भी किया।
11. And he made H6213 loops H3924 of blue H8504 on H5921 the edge H8193 of one H259 curtain H3407 from the selvage H4480 H7098 in the coupling H4225 : likewise H3651 he made H6213 in the uttermost H7020 side H8193 of another curtain H3407 , in the coupling H4225 of the second H8145 .
12. एक में पचास छेद थे और दूसरी में भी पचास छेद थे। छेद एक दूसरे के आमने—सामने थे।
12. Fifty H2572 loops H3924 made H6213 he in one H259 curtain H3407 , and fifty H2572 loops H3924 made H6213 he in the edge H7097 of the curtain H3407 which H834 was in the coupling H4225 of the second H8145 : the loops H3924 held H6901 one H259 curtain to H413 another H259 .
13. तब उन्होंने पचास सोने के छल्ले बनाए। उन्होंने इन छल्लों का उपयोग दोनों कनातों को जोड़ने के लिए किया। इस प्रकार पूरा तम्बू एक ही कपड़े में जुड़कर एक हो गया। PEPS
13. And he made H6213 fifty H2572 tacks H7165 of gold H2091 , and coupled H2266 H853 the curtains H3407 one H259 unto H413 another H259 with the tacks H7165 : so it became H1961 one H259 tabernacle H4908 .
14. तब कारीगरों ने बकरी के बालों का उपयोग तम्बू को ढकने वाली ग्यारह कनातों को बनाने के लिए किया।
14. And he made H6213 curtains H3407 of goats H5795 ' hair for the tent H168 over H5921 the tabernacle H4908 : eleven H6249 H6240 curtains H3407 he made H6213 them.
15. सभी ग्यारह कनातें एक ही माप की थी। वे पन्द्रह गज लम्बी और दो गज चौड़ी थीं।
15. The length H753 of one H259 curtain H3407 was thirty H7970 cubits H520 , and four H702 cubits H520 was the breadth H7341 of one H259 curtain H3407 : the eleven H6249 H6240 curtains H3407 were of one H259 size H4060 .
16. कारीगरों ने पाँच कनातों को एक में सीआ, और तब छ: को एक दूसरे में एक साथ सीआ।
16. And he coupled H2266 H853 five H2568 curtains H3407 by themselves H905 , and six H8337 curtains H3407 by themselves H905 .
17. उन्होंने पहले समूह की अन्तिम कनात के सिरे में पचास लुप्पियाँ बनाई। और दूसरे समूह की अन्तिम कनात के सिरे में पचास।
17. And he made H6213 fifty H2572 loops H3924 upon H5921 the uttermost H7020 edge H8193 of the curtain H3407 in the coupling H4225 , and fifty H2572 loops H3924 made H6213 he upon H5921 the edge H8193 of the curtain H3407 which coupleth H2279 the second H8145 .
18. कारीगरों ने दोनों को एक में मीलाने के लिए पचास काँसे के छल्ले बनाए।
18. And he made H6213 fifty H2572 tacks H7165 of brass H5178 to couple the tent together H2266 H853 H168 , that it might be H1961 one H259 .
19. तब उन्होंने तम्बू के दो और आच्छादन बनाए। एक आच्छादन लाल रंगे हुए मेढ़े की खाल से बनाया गया। दूसरा आच्छादन सुइसों के चमड़ें का बनाया गया। PEPS
19. And he made H6213 a covering H4372 for the tent H168 of rams H352 ' skins H5785 dyed red H119 , and a covering H4372 of badgers H8476 ' skins H5785 above H4480 H4605 that .
20. तब बसलेल ने बबूल की लकड़ी के तख़्ते बनाए।
20. And he made H6213 H853 boards H7175 for the tabernacle H4908 of shittim H7848 wood H6086 , standing up H5975 .
21. हर एक तख्ता पन्द्रह फीट लम्बा और सत्ताइस इंच चौड़ा बनाया।
21. The length H753 of a board H7175 was ten H6235 cubits H520 , and the breadth H7341 of a H259 board H7175 one cubit H520 and a half H2677 .
22. हर एक तख्ते के तल में अगल—बगल दो चूले थी। इनका उपयोग तख्तों को जोड़ने के लिए किया जाता था। पवित्र तम्बू के लिए हर एक तख़्ता इसी प्रकार का था।
22. One H259 board H7175 had two H8147 tenons H3027 , equally distant H7947 one H259 from H413 another H259 : thus H3651 did he make H6213 for all H3605 the boards H7175 of the tabernacle H4908 .
23. बसलेल ने तम्बू के दक्षिण भाग के लिए बीस तख्ते बनाए।
23. And he made H6213 H853 boards H7175 for the tabernacle H4908 ; twenty H6242 boards H7175 for the south H5045 side H6285 southward H8486 :
24. तब उसने चालीस चाँदी के आधार बनाए जो बीस तख़्तों के नीचे लगे। हर एक तख़्ते के दो आधार थे अर्थात् हर तख़्ते की हर “चूल” के लिए एक।
24. And forty H705 sockets H134 of silver H3701 he made H6213 under H8478 the twenty H6242 boards H7175 ; two H8147 sockets H134 under H8478 one H259 board H7175 for his two H8147 tenons H3027 , and two H8147 sockets H134 under H8478 another H259 board H7175 for his two H8147 tenons H3027 .
25. उसने बीस तख़्ते तम्बू की दूसरी ओर (उत्तर) की तरफ़ के भी बनाए।
25. And for the other H8145 side H6763 of the tabernacle H4908 , which is toward the north H6828 corner H6285 , he made H6213 twenty H6242 boards H7175 ,
26. उसने हर एक तख़्ते के नीचे दो लगने वाले चाँदी के चालीस आधार बनाए।
26. And their forty H705 sockets H134 of silver H3701 ; two H8147 sockets H134 under H8478 one H259 board H7175 , and two H8147 sockets H134 under H8478 another H259 board H7175 .
27. उसने तम्बू के पिछले भाग (पश्चिमी ओर) के लिए छः तख़्ते बनाए।
27. And for the sides H3411 of the tabernacle H4908 westward H3220 he made H6213 six H8337 boards H7175 .
28. उसने तम्बू के पिछले भाग के कोनों के लिये दो तख़्ते बनाए।
28. And two H8147 boards H7175 made H6213 he for the corners H4742 of the tabernacle H4908 in the two sides H3411 .
29. ये तख़्ते तले में एक दूसरे से जोड़े गए थे, और ऐसे छल्लों में लगे थे जो उन्हें जोड़ते थे। उसने प्रत्येक सिरे के लिये ऐसा किया।
29. And they were H1961 coupled H8382 beneath H4480 H4295 , and coupled H1961 H8382 together H3162 at H413 the head H7218 thereof, to H413 one H259 ring H2885 : thus H3651 he did H6213 to both H8147 of them in both H8147 the corners H4740 .
30. इस प्रकार वहाँ आठ तख़्ते थे, और हर एक तख़्ते के लिए दो आधार के हिसाब से सोलह चाँदी के आधार थे। PEPS
30. And there were H1961 eight H8083 boards H7175 ; and their sockets H134 were sixteen H8337 H6240 sockets H134 of silver H3701 , under H8478 every H259 board H7175 two H8147 sockets H134 .
31. तब उसने तम्बू के पहली बाजू के लिये पाँच,
31. And he made H6213 bars H1280 of shittim H7848 wood H6086 ; five H2568 for the boards H7175 of the one H259 side H6763 of the tabernacle H4908 ,
32. और तम्बू की दूसरी बाजू के लिये पाँच तथा तम्बू के पिछली (पश्चिमी) ओर के लिये पाँच कीकर की कड़ियाँ बनाई।
32. And five H2568 bars H1280 for the boards H7175 of the other H8145 side H6763 of the tabernacle H4908 , and five H2568 bars H1280 for the boards H7175 of the tabernacle H4908 for the sides H3411 westward H3220 .
33. उसमें बीच की कड़ियाँ ऐसी बनाई जो तख्तों में से एक दूसरे से होकर एक दूसरे तक जाती थीं।
33. And he made H6213 H853 the middle H8484 bar H1280 to shoot H1272 through H8432 the boards H7175 from H4480 the one end H7097 to H413 the other H7097 .
34. उसने इन तख़्तों को सोने से मढ़ा। उसने कड़ीयों को भी सोने से मढ़ा और उसने कड़ीयों को पकड़े रखने के लिये सोने के छल्ले बनाए। PEPS
34. And he overlaid H6823 the boards H7175 with gold H2091 , and made H6213 their rings H2885 of gold H2091 to be places H1004 for the bars H1280 , and overlaid H6823 H853 the bars H1280 with gold H2091 .
35. तब उसने सर्वाधिक पवित्र स्थान के द्वार के लिये पर्दे बनाए। उसने सन के उत्तम रेशों और नीले लाल तथा बैगनी कपड़े का उपयोग किया। उसने सन के उत्तम रेशों में करूबों का चित्र काढ़ा।
35. And he made H6213 H853 a veil H6532 of blue H8504 , and purple H713 , and scarlet H8438 H8144 , and fine twined linen H8336 H7806 : with cherubims H3742 made H6213 he it of cunning H2803 work H4639 .
36. उसने बबूल की लकड़ी के चार खम्भे बनाए और उन्हें सोने से मढ़ा। तब उसने खम्भों के लिये सोने के छल्ले बनाए और उसने खम्भों के लिये चार चाँदी के आधार बनाए।
36. And he made H6213 thereunto four H702 pillars H5982 of shittim H7848 wood , and overlaid H6823 them with gold H2091 : their hooks H2053 were of gold H2091 ; and he cast H3332 for them four H702 sockets H134 of silver H3701 .
37. तब उसने तम्बू के द्वार के लिये पर्दा बनाया। उसने नीले, बैंगनी और लाल कपड़े तथा सन के उत्तम रेशों का उपयोग किया। उसने कपड़े में चित्र काढ़े।
37. And he made H6213 a hanging H4539 for the tabernacle H168 door H6607 of blue H8504 , and purple H713 , and scarlet H8438 H8144 , and fine twined linen H8336 H7806 , of needlework H4639 H7551 ;
38. तब उसने इस पर्दे के लिये पाँच खम्भे और उनके लिये छल्ले बनाए। उसने खम्भों के सिरों और पर्दे की छड़ों को सोने से मढ़ा, और उसने काँसे के पाँच आधार खम्भों के लिए बनाए। PE
38. And the five H2568 pillars H5982 of it with their hooks H2053 : and he overlaid H6823 their chapiters H7218 and their fillets H2838 with gold H2091 : but their five H2568 sockets H134 were of brass H5178 .
Copy Rights © 2023: biblelanguage.in; This is the Non-Profitable Bible Word analytical Website, Mainly for the Indian Languages. :: About Us .::. Contact Us
×

Alert

×