|
|
1. विभिन्न देशों के निवासियों, यह सुनो। धरती के वासियों यह सुनो।
|
1. To the chief Musician H5329 , A Psalm H4210 for the sons H1121 of Korah H7141 . Hear H8085 this H2063 , all H3605 ye people H5971 ; give ear H238 , all H3605 ye inhabitants H3427 of the world H2465 :
|
2. सुनो अरे दीन जनो, अरे धनिकों सुनो।
|
2. Both H1571 low H120 and H1571 high H376 , rich H6223 and poor H34 , together H3162 .
|
3. मैं तुम्हें ज्ञान और विवेक की बातें बताता हूँ।
|
3. My mouth H6310 shall speak H1696 of wisdom H2454 ; and the meditation H1900 of my heart H3820 shall be of understanding H8394 .
|
4. मैंने कथाएँ सुनी हैं, मैं अब वे कथाएँ तुमको निज वीणा पर सुनाऊँगा।
|
4. I will incline H5186 mine ear H241 to a parable H4912 : I will open H6605 my dark saying H2420 upon the harp H3658 .
|
5. ऐसा कोई कारण नहीं जो मैं किसी भी विनाश से डर जाऊँ। यदि लोग मुझे घेरे और फँदा फैलाये. मुझे डरने का कोई कारण नहीं।
|
5. Wherefore H4100 should I fear H3372 in the days H3117 of evil H7451 , when the iniquity H5771 of my heels H6119 shall compass me about H5437 ?
|
6. वे लोग मूर्ख हैं जिन्हें अपने निज बल और अपने धन पर भरोसा है।
|
6. They that trust H982 in H5921 their wealth H2428 , and boast themselves H1984 in the multitude H7230 of their riches H6239 ;
|
7. तुझे कोई मनुष्य मित्र नहीं बचा सकता। जो घटा है उसे तू परमेश्वर को देकर बदलवा नहीं सकता।
|
7. None H3808 of them can by any means H6299 redeem H6299 his brother H251 , nor H3808 give H5414 to God H430 a ransom H3724 for him:
|
8. किसी मनुष्य के पास इतना धन नहीं होगा कि जिससे वह स्वयं अपना निज जीवन मोल ले सके।
|
8. (For the redemption H6306 of their soul H5315 is precious H3365 , and it ceaseth H2308 forever H5769 :)
|
9. किसी मनुष्य के पास इतना धन नहीं हो सकता कि वह अपना शरीर कब्र में सड़ने से बचा सके।
|
9. That he should still H5750 live H2421 forever H5331 , and not H3808 see H7200 corruption H7845 .
|
10. देखो, बुद्धिमान जन, बुद्धिहीन जन और जड़मति जन एक जैसे मर जाते हैं, और उनका सारा धन दूसरों के हाथ में चला जाता है।
|
10. For H3588 he seeth H7200 that wise men H2450 die H4191 , likewise H3162 the fool H3684 and the brutish person H1198 perish H6 , and leave H5800 their wealth H2428 to others H312 .
|
11. कब्र सदा सर्वदा के लिए हर किसी का घर बनेगा, इसका कोई अर्थ नहीं कि वे कितनी धरती के स्वामी रहे थे।
|
11. Their inward thought H7130 is, that their houses H1004 shall continue forever H5769 , and their dwelling places H4908 to all generations H1755 H1755 ; they call H712 H5921 their lands H127 after their own names H8034 .
|
12. धनी पुरूष मूर्ख जनों से भिन्न नहीं होते। सभी लोग पशुओं कि तरह मर जाते हैं।
|
12. Nevertheless man H120 being in honor H3366 abideth H3885 not H1077 : he is like H4911 the beasts H929 that perish H1820 .
|
13. लोगों कि वास्तविक मुर्खता यह हाती है कि वे अपनी भूख को निर्णायक बनाते हैं, कि उनको क्या करना चाहिए।
|
13. This H2088 their way H1870 is their folly H3689 : yet their posterity H310 approve H7521 their sayings H6310 . Selah H5542 .
|
14. सभी लोग भेड़ जैसे हैं। कब्र उनके लिये बाडा बन जायेगी। मृत्यु उनका चरवाहा बनेगी। उनकी काया क्षीण हो जायेंगी और वे कब्र में सड़ गल जायेंगे।
|
14. Like sheep H6629 they are laid H8371 in the grave H7585 ; death H4194 shall feed H7462 on them ; and the upright H3477 shall have dominion H7287 over them in the morning H1242 ; and their beauty H6697 shall consume H1086 in the grave H7585 from their dwelling H4480 H2073 .
|
15. किन्तु परमेश्वर मेरा मूल्य चुकाएगा और मेरा जीवन कब्र की शक्ति से बचाएगा। वह मुझको बचाएगा।
|
15. But H389 God H430 will redeem H6299 my soul H5315 from the power H4480 H3027 of the grave H7585 : for H3588 he shall receive H3947 me. Selah H5542 .
|
16. धनवानों से मत डरो कि वे धनी हैं। लोगों से उनके वैभवपूर्ण घरों को देखकर मत डरना।
|
16. Be not H408 thou afraid H3372 when H3588 one H376 is made rich H6238 , when H3588 the glory H3519 of his house H1004 is increased H7235 ;
|
17. वे लोग जब मरेंगे कुछ भी साथ न ले जाएंगे। उन सुन्दर वस्तुओंमें से कुछ भी न ले जा पाएंगे।
|
17. For when H3588 he dieth H4194 he shall carry H3947 nothing H3808 H3605 away : his glory H3519 shall not H3808 descend H3381 after H310 him.
|
18. लोगों को चाहिए कि वे जब तक जीवित रहें परमेश्वर की स्तुति करें। जब परमेश्वर उनके संग भलाई करे, तो लोगों को उसकी स्तुति करनी चाहिए।
|
18. Though H3588 while he lived H2416 he blessed H1288 his soul H5315 : and men will praise H3034 thee, when H3588 thou doest well H3190 to thyself.
|
19. मनुष्यों के लिए एक ऐसा समय आएगा जब वे अपने पूर्वजों के संग मिल जायेंगे। फिर वे कभी दिन का प्रकाश नहीं देख पाएंगे।
|
19. He shall go H935 to H5704 the generation H1755 of his fathers H1 ; they shall never H5704 H5331 H3808 see H7200 light H216 .
|
20. धनी पुरूष मूर्ख जनों से भिन्न नहीं होते। सभी लोग पशु समान मरते हैं। PE
|
20. Man H120 that is in honor H3366 , and understandeth H995 not H3808 , is like H4911 the beasts H929 that perish H1820 .
|