Bible Books

:

1. हे इस्राएल के चरवाहे, तू मेरी सुन ले।
तूने यूसुफ के भेड़ों (लोगों) की अगुवाई की।
तू राजा सा करूब पर विराजता है।
हमको निज दर्शन दे।
1. To the chief Musician H5329 upon H413 Shoshannim H7802 -eduth , A Psalm H4210 of Asaph H623 . Give ear H238 , O Shepherd H7462 of Israel H3478 , thou that leadest H5090 Joseph H3130 like a flock H6629 ; thou that dwellest H3427 between the cherubims H3742 , shine forth H3313 .
2. हे इस्राएल के चरवाहे, एप्रैम, बिन्यामीन और मनश्शे के सामने तू अपनी महिमा दिखा,
और हमको बचा ले।
2. Before H6440 Ephraim H669 and Benjamin H1144 and Manasseh H4519 stir up H5782 H853 thy strength H1369 , and come H1980 and save H3444 us.
3. हे परमेश्वर, हमको स्वीकार कर।
हमको स्वीकार कर और हमारी रक्षा कर!
3. Turn us again H7725 , O God H430 , and cause thy face H6440 to shine H215 ; and we shall be saved H3467 .
4. सर्वशक्तिमान परमेश्वर यहोवा,
क्या तू सदा के लिये हम पर कुपित रहेगा हमरी प्रार्थनाओं को तू कब सुनेगा
4. O LORD H3068 God H430 of hosts H6635 , how long H5704 H4970 wilt thou be angry H6225 against the prayer H8605 of thy people H5971 ?
5. अपने भक्तों को तूने बस खाने को आँसू दिये है।
तूने अपने भक्तों को पीने के लिये आँसुओं से लबालब प्याले दिये।
5. Thou feedest H398 them with the bread H3899 of tears H1832 ; and givest them tears H1832 to drink H8248 in great measure H7991 .
6. तूने हमें हमारे पड़ोसियों के लिये कोई ऐसी वस्तु बनने दिया जिस पर वे झगड़ा करे।
हमारे शत्रु हमारी हँसी उड़ाते हैं।
6. Thou makest H7760 us a strife H4066 unto our neighbors H7934 : and our enemies H341 laugh H3932 among themselves.
7. हे सर्वशक्तिमान परमेश्वर, फिर हमको स्वीकार कर।
हमको स्वीकार कर और हमारी रक्षा कर।
7. Turn us again H7725 , O God H430 of hosts H6635 , and cause thy face H6440 to shine H215 ; and we shall be saved H3467 .
8. प्रचीन काल में, तूने हमें एक अति महत्त्वपूर्ण पौधे सा समझा।
तू अपनी दाखलता मिस्र से बाहर लाया।
तूने दूसरे लोगों को यह धरती छोड़ने को विवश किया
और यहाँ तूने अपनी निज दाखलता रोप दी।
8. Thou hast brought H5265 a vine H1612 out of Egypt H4480 H4714 : thou hast cast out H1644 the heathen H1471 , and planted H5193 it.
9. तूने दाखलता रोपने को धरती को तैयार किया, उसकी जड़ों को पक्की करने के लिये तूने सहारा दिया
और फिर शीघ्र ही दाखलता धरती पर हर कहीं फैल गई।
9. Thou preparedst H6437 room before H6440 it , and didst cause it to take deep root H8327 H8328 , and it filled H4390 the land H776 .
10. उसने पहाड़ ढक लिया।
यहाँ तक कि उसके पतों ने विशाल देवदार वृक्ष को भी ढक लिया।
10. The hills H2022 were covered H3680 with the shadow H6738 of it , and the boughs H6057 thereof were like the goodly H410 cedars H730 .
11. इसकी दाखलताएँ भूमध्य सागर तक फैल गई।
इसकी जड़ परात नदी तक फैल गई।
11. She sent out H7971 her boughs H7105 unto H5704 the sea H3220 , and her branches H3127 unto H413 the river H5104 .
12. हे परमेश्वर, तूने वे दीवारें क्यों गिरा दी, जो तेरी दाखलता की रक्षा करती थी।
अब वह हर कोई जो वहाँ से गुजरता है, वहाँ से अंगूर को तोड़ लेते हैं।
12. Why H4100 hast thou then broken down H6555 her hedges H1447 , so that all H3605 they which pass by H5674 the way H1870 do pluck H717 her?
13. बनैले सूअर आते हैं, और तेरी दाखलता को रौदते हुए गुजर जाते हैं।
जंगली पशु आते हैं, और उसकी पत्तियाँ चर जाते हैं।
13. The boar H2386 out of the wood H4480 H3293 doth waste H3765 it , and the wild beast H2123 of the field H7704 doth devour H7462 it.
14. सर्वशक्तिमान परमेश्वर, वापस आ।
अपनी दाखलता पर स्वर्ग से नीचे देख, और इसकी रक्षा कर।
14. Return H7725 , we beseech H4994 thee , O God H430 of hosts H6635 : look down H5027 from heaven H4480 H8064 , and behold H7200 , and visit H6485 this H2063 vine H1612 ;
15. हे परमेश्वर, अपनी उस दाखलता को देख जिसको तूने स्वयं निज हाथों से रोपा था।
इस बच्चे पौधे को देख जिसे तूने बढ़ाया।
15. And the vineyard H3657 which H834 thy right hand H3225 hath planted H5193 , and the branch H1121 that thou madest strong H553 for thyself.
16. तेरी दाखलता को सूखे हुए उपलों सा आग में जलाया गया।
तू इससे क्रोधित था और तूने उजाड़ दिया।
16. It is burned H8313 with fire H784 , it is cut down H3683 : they perish H6 at the rebuke H4480 H1606 of thy countenance H6440 .
17. हे परमेश्वर, तू अपना हाथ उस पुत्र पर रख जो तेरे दाहिनी ओर खड़ा है।
उस पुत्र पर हाथ रख जिसे तूने उठाया।
17. Let thy hand H3027 be H1961 upon H5921 the man H376 of thy right hand H3225 , upon H5921 the son H1121 of man H120 whom thou madest strong H553 for thyself.
18. फिर वह कभी तुझको नहीं त्यागेगा।
तू उसको जीवित रख, और वह तेरे नाम की आराधना करेगा।
18. So will not H3808 we go back H5472 from H4480 thee: quicken H2421 us , and we will call H7121 upon thy name H8034 .
19. सर्वशक्तिमान यहोवा परमेश्वर, हमारे पास लौट
हमको अपना ले, और हमारी रक्षा कर। PE
19. Turn us again H7725 , O LORD H3068 God H430 of hosts H6635 , cause thy face H6440 to shine H215 ; and we shall be saved H3467 .
Copy Rights © 2023: biblelanguage.in; This is the Non-Profitable Bible Word analytical Website, Mainly for the Indian Languages. :: About Us .::. Contact Us
×

Alert

×